अपना मुज़फ्फरनगर
हाईवे के होटलों को लेकर क्रांतिसेना में आक्रोश

मुस्लिमों द्वारा हिन्दू प्रतीकों के नाम पर खोले गये होटलों और मसाज पार्लरों को बंद कराने की मांग
–एसएसपी और जिलाधिकारी के नाम दिया ज्ञापन, कार्यवाही न होने पर आंदोलन चलाने की दी चेतावनी
मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर जनपद में मुसलमानों द्वारा हिन्दू प्रतीकों के नाम से खोले गए होटलों को बंद कराने व नगर में अनेक स्थानों पर अनैतिक कार्यो में लिप्त मसाज पार्लरों पर अंकुश लगाए जाने की मांग की। इसके साथ ही संगठन ने डीएम कार्यालय पर भी इन मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और डीएम के नाम भी ज्ञापन सौपा। चेतावनी दी गयी कि यदि होटलों को बंद नहीं कराया गया तो संगठन स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ ऐसे सभी होटलों को बंद कराने का काम करने के लिए सड़कों पर उतरेगा, जो हिन्दू प्रतीकों के नाम पर खोले गये हैं। क्रांतिसेना के कार्यकर्ता SSP कार्यालय और फिर कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचे। यहां प्रदर्शन के उपरांत जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल व शरद कपूर ने बताया कि जनपद में रामपुर बाईपास, पुरकाजी बाईपास, मीरापुर बाईपास के आस पास दिल्ली देहरादून हाईवे पर दर्जनों ऐसे होटल व ढाबे खोले गए हैं, जिनको चलाने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग हैं और होटलों के नाम न्यू गणपति, राम रसोई, पंडित भोज, गुरुनानक ढाबा, मां की रसोई आदि हिन्दू प्रतीकों के नाम पर रखे गए हैं। इससे भ्रम की स्थिति पैदा होती है और हिन्दू समाज के लोगों की भावना कहीं न कहीं आहत हो रही है। उन्होंने कहा कि मुसलमानो द्वारा संचालित इन हिन्दू प्रतीकों वाले होटलों के कारण चारधाम व धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का मजाक बनाया जा रहा है तथा उनसे जमकर लूट खसोट भी की जाती है। उन्होंने कहा कि वैसे ही जिहाद के कारण हिन्दू वर्ग की आस्था पर पहले से हमले हो रहे हैं। ऐसे में मुस्लिमों द्वारा हिन्दू नामों से चलने वाले होटलों के कारण हिन्दू श्रद्धालुओ को भ्रमित कर उनकी आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है। क्रांतिसेना नेताओ ने हिन्दुओं के नाम पर मुस्लिम द्वारा चलाये जा रहे होटलों के नाम मुस्लिम वर्ग के प्रतीकों के नाम पर किये जाने और ऐसे होटलों को बंद कराने की मांग पुलिस प्रशासन के अफसरों से की है। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने नगर में मसाज पार्लरों के जरिये वेश्यावृर्ती को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन पार्लरों में युवतियों द्वारा युवको को मसाज का कार्य किया जाता है और इसकी आड़ में वहां अनैतिक कार्य भी बड़े पैमाने पर संचालित किए जा रहे हैं। महावीर चौक स्थित स्वरूप प्लाजा, रेलवे रोड स्थित कमल प्लाजा, व रूड़की रोड स्थित स्वरूप प्लाजा में खुले ये मसाज पार्लर बड़े पैमाने पर वेश्यावर्ती करा रहे हैं। स्थानीय अधिकारियों की नाक के नीचे चल रहे यह अवैध धंधे बिना रोक टोक धड़ल्ले से चल रहे हैं, जिनपर अंकुश लगाया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन या पुलिस कार्यवाही नहीं करती है तो संगठन खुद मुहिम चलायेगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से अनुज चैधरी, जितेंद्र गोस्वामी, शैलेन्द्र विश्कर्मा, सुनील सैनी, मंगतराम, उज्ज्वल पंडित, राजेन्द्र तायल, शैंकी शर्मा, सुनील प्रजापति, प्रभात रावत, अंकित वर्मा, मोनू बंसल, विपुल गुप्ता, संदीप कुमार, शिवम शर्मा मोनू सैनी, बबलू ठाकुर, सतीश कश्यप, विकास आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




