अपना मुज़फ्फरनगर
मारपीट में घायल युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम

दो दिन पूर्व युवक पर हुआ था जानलेवा हमला, हत्या का मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। बच्चों के द्वारा बोगी पर बैठकर खेलने को लेकर हुई कहासुनी ने खूनी रंजिश का रूप धारण कर लिया बच्चों को लेकर महिलाओं के बीच हुए विवाद में तहेरे व चचरे भाई आपस मे भिड़ गए जिसमें विनीत नामक युवक घायल हो गया घायल का उपचार मेरठ के सुभारती अस्पताल में चल रहा था। जहां बुधवार की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मारपीट के मामले को हत्या में तरमीम करते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में दबिश दी है।
ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम भुवापुर में 29 अगस्त को बच्चों के खेलने को लेकर विवाद हो गया था जिसमें विवाद ज्यादा बढ़ गया तथा बच्चों की लड़ाई बड़ों में जा पहुंची जिसमें आरोपी पक्ष ने पीड़ित पक्ष के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया तथा घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक विपिन पुत्र रविंदर उम्र करीब 30 वर्ष मुजफ्फरनगर रोड पर बनी टिहरी पेपर मिल पर मजदूरी करता था जिससे उसके परिवार का खर्च चल रहा था झगड़े में आरोपियों द्वारा उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया जिसमें उसके पिता रविंद्र ने थाने में तहरीर देते हुए आरोपियों के विरुद्ध कायर्वाही की मांग की थी तथा आरोपियों का एक वीडियो थाना प्रभारी को दिया गया था जिस वीडियो में आरोपी तलवार के साथ दिखाई दे रहे हैं गंभीर चोट होने के कारण पीड़ित को मेरठ के सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां पर बुधवार को पीड़ित ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया पीड़ित की मौत की सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया वहीं परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि पुलिस द्वारा तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों के घर पर दबिश नहीं दी गई तथा उन्हें खुला रखा तथा पीड़ित पर फैसले का दबाव बनाया गया वहीं मृतक अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे चांद व कृष्ण व पत्नी को रोता भी लगता छोड़ गया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि आरोपियों द्वारा विनीत पर धारदार हथियार से हमला किया गया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था घायल का उपचार मेरठ के अस्पताल में चल रहा था लेकिन पुलिस द्वारा बार-बार सूचना देने के बाद भी पीड़ित के पास नहीं पहुंची तथा पीड़ित द्वारा पुलिस को तलवार लहराते हुए युवक का वीडियो दे दिया गया था जिसके बाद भी पुलिस द्वारा केवल एनसीआर में ही मुकदमा दर्ज किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक व दूसरा पक्ष आपस में परिवार के ही लोग हैं जिनके बच्चे आपस में झगड़ गए थे लेकिन बच्चों की लड़ाई में दूसरे पक्ष द्वारा धारदार हथियार से हमला कर दिया गया जिसमें एक युवक की जान चली गई तथा उसके बच्चे अनाथ हो गए। थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि तीन दिन पूर्व बच्चों को लेकर एक विवाद हुआ था जिसमें एक युवक विनीत घायल हो गया था विनीत के पिता की ओर से आई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई तथा मुकदमे को गम्भीर धाराओं में तरमीम किया जा रहा है तथा आरोपियों के विरुद्ध सख्त कारर्वाई की जाएगी जल्दी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।




