राज्य
आग ने ढाया मज़दूर के परिवार पर सितम.

झोंपडी में लगी आग से भैंस व उसकी कटिया की जलकर दर्दनाक मौत
(काज़ी अमजद अली)
मौसम की शिद्दत में गर्मी के बढ़ते ही आग की घटनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है संसाधनों के अभाव के कारण ग्रामीण क्षेत्र में अक्सर गरीब परिवार इन घटनाओं की चपेट आते रहते है अज्ञात कारणों से छप्पर में लगी आग की भेंट दुधारू भैंस व उसकी कटिया चढ़ गयी तथा घर मे रखा अन्य ज़रूरी सामान भी जलकर खाक हो गया ,मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी सदर ने घटना की जानकारी कर पीड़ित को सहायता का आश्वासन दिया है ।
मुज़फ्फरनगर ज़िले के थाना छपार क्षेत्र के गाँव बसेड़ा में रमज़ान पुत्र रहमान का परिवार मज़दूरी का कार्य करता है तथा आजिविका के सहायक के रूप में भैंस पालता है। घटना सोमवार दोपहर की है। जब रमज़ान का परिवार मज़दूरी के लिए घर से बाहर गया हुआ था कि किसी कारण घर के आंगन में छाँव के लिये डाले गए सूखी घास के छप्पर में आग लग गयी।पड़ोसियों की नज़र रमज़ान के घर से उठते हुवे आग के शोलों पर पड़ी तो ग्रामीण मदद के लिये उधर दौड़ पड़े तथा आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिये व फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी फायर बिग्रेड की सहायता से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। किन्तु तब तक दो बेज़ुबान ज़िंदगियाँ लुकमा ए अजल बन चुकी थी।
जिससे रमज़ान के घर मे रखा ज़रूरी सामान भी जल गया। मज़दूर रमज़ान के परिवार ने जब जले आशियाने व मृत भैंस व उसकी कटिया को देखा तो वह फफक पड़े पीड़ित के अनुसार लगभग एक लाख पच्चीस हजार का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंचे एस डी एम सदर दीपक कुमार ने व्यवहारिकता व मानवता का परिचय देते हुवे पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाई व लेखपाल राहुल शर्मा को घटना की जाँच कर आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है। ग्राम प्रधान मौ.दिलशाद ने भी मज़दूर के परिवार को हर सम्भव सहायता देने की बात कही है ।