प्रशिक्षण के तीसरे दिन बेसिक शिक्षको ने शिक्षण के नए तरीके सीखे

मुज़फ्फरनगर-पुरकाजी। ब्लॉक संसाधन केंद्र पुरकाजी पर चल रहे निपुण भारत मिशन के तहत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के तीसरे दिन खंड शिक्षा अधिकारी पुरकाजी अमरवीर सिंह के निर्देशन में राजीव कुमार, विशाल गौतम, श्रीमती अनुराधा सोबती, रूप सिंह ने मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। ब्लॉक के विद्यालयों से 50 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। शिक्षण बहुत ही रोचक और मनोरंजन पूर्ण था। तकनीशियन के रूप में विनय कुमार सहायक अध्यापक और बीआरसी स्टाफ ने सहयोग किया।इमेज के द्वारा चल रहे प्रशिक्षण में फोन द्वारा सीमेंट अधिकारियों ने फोन द्वारा अमित तोमर से शुरुआत करते हुए अन्य प्रतिभागियों से वार्ता की गई और चल रहे प्रशिक्षण को जांचा गया कि क्या पढ़ाया जा रहा है। उसके पश्चात जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर से वरिष्ठ प्रवक्ता जितेंद्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया और यहां चल रहे प्रशिक्षण से संतुष्ट पाए गए प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे । जिनका सभी शिक्षक प्रतिभागियों ने संतुष्टि पूर्ण जवाब दिए उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की। प्रशिक्षण में अमित तोमर,श्रीमती अंजना शर्मा, शिवकुमार, ललित त्यागी, सुमन चौहान,अर्चना चौहान, प्रियंका वर्मा, रूपक राणा, जय गिरी,सुमित कुमार, श्रीमती मोनिका त्यागी, अनुभूति, डिंपल तोमर, उपासना, मोनिका, अर्चना तोमर, नरेंद्र, बबीता तोमर, गयूर अली, बिरजू कुमार,अनुज कुमार, चरण सिंह, कौशल्या शर्मा,शिप्रा अग्रवाल, रेणु चौधरी, वंदना शर्मा आदि प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया l