अपना मुज़फ्फरनगर
पुरकाजी में बना यूपी का पहला हाईटेक धोबीघाट

चेयरमैन जहीर फारूकी व पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने किया उद्घाटन
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी नगर पंचायत द्वारा हाईटेक धोबी घाट का निर्माण किया गया है। जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने किया। आज से ही धोबीघाट पर धोबियों ने कपड़े धोने शुरू कर दिए हैं। चेयरमैन जहीर फारूकी की जमकर तारीफ की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये पहला धोबीघाट है। पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारुकी द्वारा गौशाला के पास एक अत्याधुनिक धोबी घाट का निर्माण कराया गया है जिसमें घाट पर कपड़े धोने वाले धोबी समाज के लोगों को सुविधा के रूप में साफ-सुथरा पानी बड़े-बड़े घाट तथा धूप से बचने के लिए टीन शेड की व्यवस्था करके दी गई है तथा देर शाम तक कार्य करने के लिए लाइट एवं पंखे लगवाने का भी आश्वासन दिया गया है। धोबी घाट के चारों तरफ कैमरे भी लगाए गए हैं पुरकाजी के अंदर धोबी समाज के लोग कपड़े धोने के लिए कोई तालाब या राजबाहा नजदीक में ना होने के कारण परेशान रहते थे। चेयरमैन पुरकाजी ने चुनाव लड़ते समय धोबी समाज के लोगों से यह वादा किया था कि यदि मैं चुनाव जीत गया तो आप लोगों की समस्या को दूर करके पुरकाजी के अंदर आपको धोबी घाट बना कर दूंगा। चेयरमैन पुरकाजी ने अपने सभी वादों की तरह इस वादे को भी पूरा करते हुए एक अत्याधुनिक धोबी घाट का निर्माण कराया जिसका उद्घाटन भाजपा के पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल से कराया तथा वहां मौजूद लोगों को मिठाई बाटी। धोबी समाज के लोगों ने जब ही कपड़े धोने शुरू कर दिए तथा जमकर सुविधाओं की और चेयरमैन की तारीफें की। धोबी समाज के लोगों ने कहा कि पहले कभी भी किसी ने हमारे बारे में नहीं सोचा था पहली बार चेयरमैन पुरकाजी ने हम गरीब लोगों की सुध ली है और हमारे समाज को सम्मान दिया है। गौरतलब हो कि पुरकाजी गौशाला के पास में जहां धोबी घाट बनाया गया है। इस मौके पर तौकीर मेंबर, हरिराम सक्सेना, नौशाद, बृज किशोर गुप्ता, शमशेर फरीदी, मनोज सैनी, एहसान, अब्दुल धोबी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद उप जिलाधिकारी सदर द्वारा पुरकाजी नगर पंचायत द्वारा नवनिर्मित धोबी घाट का निरीक्षण किया गया। एसडीएम सदर परमानंद झा ने पुरकाजी नगर पंचायत द्वारा पुरकाजी में नवनिर्मित धोबी घाट का निरीक्षण किया गया। गौशाला के पास तालाब किनारे धोबीघाट पर धोबियो को साफ पानी, बड़ी बड़ी हौज, टीन शेड की व्यवस्था नगर पंचायत पुरकाजी के द्वारा करके दी गयी है।