भाजपा नेताओं ने गंगा घाट पर झाड़ू लगाकर चलाया स्वच्छता अभियान

भाजपा नेताओं ने गंगा घाट पर झाड़ू लगाकर चलाया स्वच्छता अभियान,जिला पंचायत अध्यक्ष सँग की साफ सफाई
काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर : –स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई व स्वच्छता अपनाने का सन्देश दिया गया।
भाजपा नेताओं ने गंगा घाट पर झाड़ू लगाकर चलाया स्वच्छता अभियानhttps://t.co/EViaYU8nE7 pic.twitter.com/qYj34gKINV
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) September 20, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन 17 सितम्बर से गाँधी जयन्ती 2 अक्तूबर तक किया जा रहा है।मंगलवार को भाजपा पदाधिकारियों ने शुकतीर्थ में गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई करते हुए कूड़ा करकट उठाकर कूड़ेदान में डाला गया तथा घाट को पानी से साफ किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल के संयोजन में भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक रामकुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष डॉ. वीरपाल सहरावत, चौ. ब्रजवीर सिंह, प्रदीप निर्वाल, योगेश गुर्जर, राजकुमार राठी, विजय राठी, नीरल रॉयल शास्त्री, कंवरपाल सिंह, रविन्द्र वाल्मीकि, देवेन्द्र आर्य, संजु डायरेक्टर, राहुल शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने गंगा घाट व मुख्य मार्गों पर झाडू लगाकर साफ सफाई की। पॉलीथीन व प्लास्टिक की खाली बोतल को चुनकर डस्टबिन में डाला गया तथा घाट को पानी से साफ किया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि स्वच्छता पखवाडे कार्यक्रम में नगरपालिका, नगर पंचायत व तीर्थ नगरी में स्वच्छता अभियान चलाया गया है। तीर्थनगरी शुकतीर्थ सहित सभी स्थानों को साफ व स्वच्छ रखना प्राथमिकता में शामिल है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत आमजन को सफाई के प्रति जागरूक करना है। कूड़े को सदैव कूड़ेदान में ही डालें व गंगा मैया में कपड़े पॉलीथिन आदि कोई भी गन्दगी न डालें स्वच्छता में सहयोग करें।