अपना मुज़फ्फरनगर
मस्ती की पाठशाला में थिरकते सीओ बुढ़ाना का वीडियो वायरल

मुजफ्फरनगर में तैनात हैं विनय गौतम, 21 जून को निजी कार्यक्रम मे गए थे सीओ

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में तैनात सीओ क्षेत्र बुढाना विनय कुमार गौतम का निजी कार्यक्रम में हिंदी फिल्म गीत पर थिरकते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
48 सेकेंड के इस वीडियो में एक और महिला तथा पुरुष फिल्मी गीत बदतमीज दिल पर थिरकते नजर आ रहे हैं।
जबकि सीओ विनय गौतम दूसरी और एंज्वाय कर रहे हैं। सीओ बुढाना विनय कुमार गौतम के वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा है। वायरल वीडियो में विनय कुमार गौतम काली शर्ट में नजर आ रहे हैं। म्यूजिक के बीच फिल्मी गीत बदतमीज दिल की धुन पर मस्ती करते सीओ बुढाना दोनों हाथों को आसमान में उठाकर झूमते नजर आ रहे हैं। इससे पहले वह बोतल से ग्लास में ड्रिंक भी उड़ेलते नजर आते हैं। जिसके बाद वह संगीत पर बजते गीत के साथ लिप्सिंग करते हैं और झूमते दिखते हैं। हाथों में फूलों का गजरा लपेटे विनय कुमार गौतम पार्टी के मस्ती में डूबे दिखते हैं। वायरल वीडियो के मामले में सीओ बुढाना विनय कुमार गौतम से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन उनका फोन पिक नहीं हुआ। बावजूद सूत्रों की माने तो यह वीडियो 21 जून को बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस दिन सीओ बुढाना अवकाश लेकर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे।