अपना मुज़फ्फरनगर

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम में पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित

अध्यात्म के द्वारा भारत बनेगा विश्वगुरु: BK जगपाल

काज़ी अमजद अली

मुज़फ्फरनगर:-अध्यात्म को अपनाने व प्रचार- प्रसार के द्वारा भारत के विश्वगुरु बनने का मार्ग प्रशस्त होगा।शान्ति,प्रेम दया भाव सनातन संस्कृति का है मूल। सैनिकों के कार्यों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की तरक्की में करें सहयोग ये सभी विचार शुकतीर्थ में पूर्व सैनिकों,गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुत किये गये। साथ ही पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया।देश भक्ति गीत संगीत व स्वागत गीत नृत्य की प्रस्तुति बालिकाओं द्वारा दी गई व अध्यात्म की आवश्यकता पर बल दिया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित साधु सन्तो ने भाग लिया।

प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शुक्रताल (शुकतीर्थ ) में स्थित प्रजापिता बृह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आश्रम में स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अथिति राजन छिब्बर सलाहकार आन्ध्र प्रदेश सरकार ने कहा कि अनुशासन के बिना राष्ट्र तरक्की नहीं कर सकता ईमानदारी से राष्ट्र की सेवा करने वाला प्रत्येक देश प्रेमी एक सैनिक के समान है सवेरे उठकर दैनिक कार्य में को शुरू करने से सभी कार्य समय पर भली प्रकार संपन्न होते हैं सवेरे उठना भी एक अध्यात्म कार्य है।

राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र कर्नल तेजिंदर पाल त्यागी ने कहा कि “जय हिंद”का अभिवादन करने से देश के प्रति आत्मीयता बढ़ती है धर्म को अपने घर परिवार तक सीमित कर राष्ट्रप्रेम भावना को आगे बढ़ाएं। प्राकृतिक आपदाओं में अपनी जान जोखिम में डालकर नागरिकों की जान बचाने वाले सैनिकों से प्रेरणा लेकर प्रत्येक की नि: स्वार्थ सहायता में निभाएं।

कार्यक्रम की आयोजक बी. के. प्रवेश दीदी ,रोशन अब्बास जैदी ,बीके जगपाल ने अध्यात्म की शिक्षा द्वारा दया व प्रेम का संदेश देकर भारत को विश्व गुरु बनने के मार्ग को प्रशस्त करने पर बल दिया ।

इस अवसर पर डॉ. धर्मपाल त्यागी ,विजेंद्र राठी ,स्वामी तुर्यानन्द महाराज,धर्मपाल राठी, राजेंद्र राठी,परमेंद्र ,अशोक कुमार, मांगेराम फौजी, सतेन्द्र सिंह ,जयप्रकाश, रणवीर,जसवंत ,अर्जुन ,गौरव ,ईश्वर सिंह, राज कुमार ,जसवीर, जयचंद, परी ,शिल्पी ,मनिका ,सुलेखा, निधि, चांदनी, ललिता, अनीता आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन बीके उदयवीर ने किया तथा बालिकाओं द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी गई।

 

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button