अपना मुज़फ्फरनगर
आरक्षण को लेकर फिशरमैन कांग्रेस का प्रदर्शन

कश्यप समाज को अनुसूचित जाति में शामिल कराने की मांग, डीएम कार्यालय पर गरजे नेता
मुजफ्फरनगर। फिशरमैन कांग्रेस कमेटी ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कश्यप समाज को अनुसूचित जाति दर्जा दिलाने की मांग करते हुए कहा कि वर्षों से यह समाज उत्पीड़न का शिकार होता आ रहा है। चेतावनी दी गई कि यदि सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो आंदोलन उग्र किया जाएगा। गुरुवार को फिशरमैन कांग्रेस के बैनर तले सैंकड़ो लोग डीएम कार्यालय पहुंचे। वहां आरक्षण हल्ला बोल के नाम से धरना प्रारंभ कर दिया गया। फिशरमैन कांग्रेस नेता इं. देवेन्द्र कश्यप ने कहा की कश्यप, पाल, प्रजापति समाज की सामाजिक शैक्षिक राजनैतिक स्तिथि अत्यंत कमजोर है उत्तर प्रदेश में इन समुदाय की आबादी लगभग 20 प्रतिशत है लेकिन सरकारी नौकरी में भागीदारी नगण्य है। बीजेपी सरकार द्वारा बार बार इन जातियों को आरक्षण देने का वादा किया गया लेकिन अभी तक पूरा नही किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2012 में जब वो गोरखपुर के सांसद थे तो उन्होंने सदन में इन जातियों को अनुसूचित जाति का आरक्षण देने के लिए आवाज उठाई लेकिन दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी चुप है और इन जातियों का हक नही दे रहे है। मुख्य्मंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा 2018 में बनाई गई जस्टिस राघवेंद्र कमेटी की रिपोर्ट भी अभी तक लागू नही की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी 2014 में बनारस की रैली में इन जातियों को आरक्षण देने का वादा किया था लेकिन 8 साल बाद भी अपना वादा पूरा नही किया। गृहमंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव से पहले 17 दिसम्बर 2021 को लखनऊ के रमाबाई पार्क में निषाद समाज की रैली में आरक्षण देने का वादा किया बी जे पी सरकार की वादाखिलाफी से नाराज होकर आज समाज ने आरक्षण हल्लाबोल आंदोलन किया और सरकार को चेतावनी दी की यदि शीतकालीन सत्र में आरक्षण पास नही किया गया। तो यह समुदय दिल्ली में आंदोलन करेगा। आंदोलन में मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, गुफरान काजमी,फिशरमैन जिलाध्यक्ष ब्रजमोहन कश्यप, सुरेशपाल कश्यप, सोनू कश्यप, रामा कश्यप, ओमपाल कश्यप, सद्दाम सिद्दकी, आदेश कश्यप, सुशील कश्यप, प्रमोद कश्यप, हरपाल कश्यप, गोरधन कश्यप, रणवीर कश्यप आदि हजारो लोग शामिल हुए।




