हादसे में मज़दूर की मौत से परिवार में छाया मातम

मुजफ्फरनगर/मोरना :–पशुओ के लिए चारे की गठरी ला रहे मज़दूर का पैर फिसल गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को मोरना पी एच सी पर लाया गया जहाँ से भोपा सी एच सी व जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मज़दूर की मौत से परिवार में मातम छा गया है।
भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला कलालान निवासी 25 वर्षीय अमीर पुत्र अनीस शुक्रवार को पशुओ के लिये चारा लेने गया था। दोपहर के समय चारे की गठरी को मकान में रखने के लिये वह भैंसा बोगी से गठरी को उठा रहा था।की अचानक उसका पैर फिसल गया। अमीर अचानक दरवाज़े की दहलीज पर गिर पड़ा। घायल अमीर को मोरना के प्रार्थमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहाँ भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया । गम्भीर हालत के चलते घायल को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया जहाँ चिकित्सक ने अमीर को मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी अलीना व 11 माह के पुत्र अली को छोड़ गया है। अनीस की मौत से परिवार में मातम छा गया है। कस्बे के चेयरमैन पति रविदत्त सहित राजेश सहरावत ,कैप्टन ज्ञानेन्द्र सिंह,अजय कुमार,डॉ.वीरपाल सहरावत,जोगेन्द्र वर्मा,डॉ.अलीशेर अन्सारी,रालोद नगर अध्यक्ष ललित सहरावत,सपा नगर अध्यक्ष काज़ी मुमताज़,अश्विनी कुमार,अतीक खान,महरबान सिद्दीकी आदि ने घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए मृतक आश्रितों के लिए मदद की माँग प्रशासन से की है।
काज़ी अमजद अली