करन्ट से युवक की मौत परिवार में मचा कोहराम

मुज़फ्फरनगर :– जर्जर लटक रही हाईटेंशन लाइन से लोहे का पाईप टकरा गया। लोहे के पाइप को पकड़े हुए युवक शाहनज़र को करन्ट का तेज झटका लगा तेज़ करन्ट से झुलसे युवक को चिकित्सक ने शाहनज़र को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
मुज़फ्फरनगर जिले के ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव कमहेड़ा मे स्थित रशीद के गुड़ कोल्हू परिसर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का कार्यक्रम आयोजित होना था। जिसकी तैयारियों में आयोजक जुटे हुए थे। कार्यक्रम के टेन्ट आदि लगाने को लेकर 26 वर्षीय शाहनज़र पुत्र गय्यूर लोहे के पाइप को ज़मीन में गाड़ रहा था की लोहे का पाईप अचानक ऊपर से गुज़र रही हाईटेंशन लाइन के तार से टकरा गया।जिससे शाहनज़र को तेज झटका लगा तथा वह गम्भीर रूप से झुलस गया। शाहनज़र को चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे ककरौली थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने घटना की जानकारी की। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शाहनज़र की आखरी रसूमात अदा की।शाहनज़र अपने पीछे पत्नी समीना व दो पुत्रों 5 वर्षीय अल्तमश,तथा पाँच माह के अरहम को छोड़ गया है। शाहनज़र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक राजमिस्त्री कार्य सहित मज़दूरी का कार्य करता था। शाहनज़र की मौत के बाद परिवार की आजीविका का संकट उतपन्न हो गया है। मृतक के भाई नज़र मोहम्मद,शाहनवाज़,नवाज़िश,शादाब व ग्राम प्रधान शाहनवाज़ ने मृतक के परिवार के लिये आर्थिक सहायता की माँग प्रशासन से की है। वहीँ “”आओ जुड़े जड़ों से ” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संगठन महामन्त्री तुषार कुमार ने शाहनज़र की मौत पर संवेदना प्रकट की है।
काज़ी अमजद अली
————————————————-