सीसी टीवी फुटेज में कैद हुए शातिर ठग, खाकी वर्दी की आड़ में वारदात को दिया अंजाम

पुलिस की वर्दी में शातिर ठगों ने की दुकानदार से पाँच हज़ार की ठगी,अज्ञात ठग हुए सी सी टी वी फुटेज में कैद
सीसी टीवी फुटेज में कैद हुए शातिर ठग, खाकी वर्दी की आड़ में वारदात को दिया अंजाम#muzaffarnagarhttps://t.co/QWwja7L2gx pic.twitter.com/i1FSfCkbwm
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) October 2, 2022
मुज़फ्फरनगर :-पुलिस की वर्दी में आये व्यक्तियों ने खुद को जौली चौकी का सिपाही बताकर किरयाना दुकानदार से पाँच हज़ार ठग लिये।सी सी टी वी कैमरे में कैद हुए बाइक सवार ठगों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की माँग की है।
मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गाँव नंगला बुज़ुर्ग निवासी दीपक कुमार ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसके पिता महेन्द्र सिंह गाँव मे ही किरयाना की दुकान चलाते हैं ।शुक्रवार की दोपहर जब वह दुकान पर थे बिना नम्बर की बाइक पर सवार दो व्यक्ति आये। एक व्यक्ति ने पुलिस की वर्दी पहने थी तथा दूसरा साधारण वेशभूषा में था। वर्दी पहने व्यक्ति ने स्वयं को भोपा थाना क्षेत्र की जौली चौकी पर तैनात सिपाही बताते हुए दुकानदार को बताया कि उसकी शिकायत ग्रामीण ने की हुई है। अब उसपर पुलिस कार्रवाई होगी,कानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर महेन्द्र सिंह को दुकान बंद होने की चेतावनी दी गई। महेन्द्र सिंह ने भयभीत होकर एक हज़ार रुपए रिश्वत के रूप में दिए किन्तु रकम कम बताकर आरोपियों ने पुनः पुलिस के अंदाज़ में रौब ग़ालिब किया। जिसपर महेन्द्र सिंह डर गया व आरोपियों को घर ले गया तथा पाँच हज़ार की रकम आरोपियों को रिश्वत के रूप में दी।पीड़ित ने पुलिस वाला समझकर कार्रवाई न करने की मनुहार दोनों से लगाई। दोनो बाइक सवार पैसे लेकर चंपत हो गए।महेन्द्र सिंह ने घटना के बारे में पुत्र से बताया जानकारी करने पर अपने साथ ठगी हो जाने की बात सामने आई तो पीडित ने भोपा पुलिस को सूचना दी। गाँव मे लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद हुए शातिर ठगों की वीडियो वायरल होने पर गाँव मे सनसनी फैल गई है। वहीं भोपा पुलिस भी सी सी टी वी फुटेज के आधार पर ठगों की तलाश में जुट गई है।
————————————–