अपना मुज़फ्फरनगर
चोरी के ट्रक के साथ पुलिस ने पकड़ा बदमाश,आरोपी को जेल भेजा

फर्जी आरसी पर चोरी का ट्रक लेकर जा रहे बदमाश को ट्रक सहित पकड़ा 

मुज़फ्फरनगर में चरथावल पुलिस ने फर्जी आरसी पर चोरी का ट्रक लेकर जा रहे एक बदमाश को दबोच लिया।चेकिंग के दौरान सामने आया कि ट्रक से उसका चेसिस नंबर भी ग्राइंडर से मिटाया हुआ है।पुलिस ने चोरी के ट्रक के साथ दबोचे गए बदमाश को धोखाधड़ी सहित सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।।
चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में हिंडन चौकी प्रभारी नितिन कुमार,हेंड कांस्टेबल दीपक कुमार,हेंड कांस्टेबल महमूद खान आदि पुलिस फोर्स के साथ थानाभवन मार्ग पिपलशाह रोड चैटिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान पुलिस ने फर्जी आरसी पर चोरी का ट्रक ले जा रहे एक बदमाश को दबोच लिया पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अब्दुल रहमान पुत्र तौसीक निवासी ग्राम हीरा महल थाना नाभा जिला पटियाला पंजाब हाल निवासी ग्राम नगला राई थाना चरथावल बताया। चेकिंग के दौरान सामने आया है कि ट्रक से उसका चेसिस नंबर भी ग्राइंडर से मिटाया हुआ है।पुलिस ने चोरी के ट्रक के साथ दबोचे गए बदमाश को धोखाधड़ी सहित सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।। चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग के दौरान पकड़ा गया टाटा कंपनी का ट्रक PB-11-CJ-3998 जिस पर इंजन नंबर नहीं है तथा चेसिस नंबर ग्राइंडर से घिसा हुआ है। आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है