एसआरजी व ARP की मासिक बैठक में निपुण भारत मिशन की सफलता पर हुई चर्चा

मुजफ्फरनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला की अध्यक्षता में निपुण भारत की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के स्टेट रिसोर्स ग्रुप मेंबर एवं एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ने भाग लिया ।
भारत सरकार द्वारा बच्चों में कक्षानुरूप अधिगम दक्षता प्राप्त करने हेतु निपुण भारत कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रदेश स्तर पर महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाने हेतु लक्ष्य आधारित कार्ययोजना को प्रदेश के समस्त स्कूलों में लागू किया जा रहा।निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 2026-27 तक देश के समस्त सरकारी स्कूलों के बच्चों को अपनी कक्षा के स्तर पर भाषा एवं गणित में सौ प्रतिशत दक्षता प्राप्त करवाने का लक्ष्य है । बैठक में बीएसए द्वारा सभी ब्लॉकों के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन से खण्ड शिक्षा अधिकारियों के दिशानिर्देशन में समन्वय के साथ निपुण ब्लॉक बनाने हेतु लक्ष्य आधारित योजना बनाने के निर्देश दिए गये साथ ही विद्यालयों में कक्षा कक्ष रूपांतरण की प्रगति ,शिक्षण योजना के आधार पर कक्षा कक्ष का संचालन,विद्यालय में सक्रिय लाइब्रेरी , कक्षा 1 से 3 तक निपुण लक्ष्यों को फोकस करते हुए क्रियान्वयन संदर्शिकाओं का शत-प्रतिशत अनुपालन, प्रिंटरिच कक्षाकक्ष और कक्षाओं में गतिविधि आधारित शिक्षण इत्यादि कार्यों हेतु शिक्षकों को सहयोगात्मक पर्यवेक्षण कर प्रोत्साहित किया जाए ।
इन सभी बिंदुओं की क्रियात्मकता को जांचने हेतु आगामी माह में डाटा आधारित समीक्षा की जाएगी । बीएसए महोदय ने अवगत कराया कि निपुण भारत के क्रियान्वयन हेतु सबसे पहले कार्यक्रम की सबसे छोटी इकाई यानि प्रत्येक कक्षा और प्रत्येक विद्यालय बनाना होगा ।
बैठक में ज़िला समन्वयक प्रशिक्षण रामेन्द्र, स्टेट रिसोर्स ग्रुप मेम्बर रश्मि मिश्रा एवं उषा रानी तथा सभी विकासक्षेत्रों के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन द्वारा भाग लिया गया ।