अपना मुज़फ्फरनगर
एएमयू के संस्थापक सर सैय्यद को खिराजे अकीदत पेश की,पूर्व छात्रों ने शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों को याद किया

मुजफ्फरनगर में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान के जन्मदिवस पर एएमयू के पूर्व छात्रों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करके उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों को याद करते हुए उन्हें खिराजे अकीदत पेश की गई। मुगल गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में एएमयू एलूमनी एसोसिएशन के बैनर तले मुख्य अतिथि के रूप में सीजेएम शमशा नकवी की मौजूदगी दर्ज हुई। बिजनौर की सीजेएम शमशा नकवी ने कहा कि सर सैय्यद अहमद खान ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया था। यहां सामाजिक चिंतक रागिब हसीन, पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं पूर्व सांसद सईदुज्जमां ने विचार रखे। इनका कहना था कि एएमयू सिर्फ एक शैक्षिक संस्थान नहीं है, बल्कि एक अच्छा इंसान बनाने की संस्था है। कार्यक्रम आयोजन सलमान सईद ने आभार जताया। क्रिएशन ग्रुप ने गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।
सर्वसम्मति से हुआ कमेटी का गठन
यहां आगामी वर्ष के लिए कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें सैय्यद नसीर काजमी अध्यक्ष, रागिब नसीम उपाध्यक्ष, डा. नसीर खान उपाध्यक्ष, सलमान सईद जनरल सेक्रेट्री चुने गये।
मुख्य वक्ता: पूर्व सांसद व होम मिनिस्टर रहे सैय्यद सईदुज्जमां, डा. अमीर आजम कुरैशी, रागिब नसीम,डा. अलतमश अय्यूब, फैज तारिक, नईमा सलमान, डा. आसिफ सैफी, डा. इकबाल जिया, डा. रजा फारुकी, डा. असरार, महबूब अली खान, अमीर अंजुम, मोहम्मद अजीम, ताहिर हसन, इमरान मुस्तफा, नौशाद कुरैशी ने विचार रखे। संचालन अमीर अंजुम ने किया।
आयोजक सलमान सईद ने कहा की इस तहरीक की आगे भी इसी तरह जारी रखा जाएगा। इल्म पाना सभी का अधिकार है इससे किसी को वंचित नहीं होने दिया जाएगा।