अपराधताजा ख़बरेंदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़साहित्य

थाना समाधान दिवस पर खुर्जा पहुंचे डीएम-एसएसपी, सुनी शिकायते

बुलंदशहर/खुर्जा (शब्बीर अहमद सैफी): थाना समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली खुर्जा नगर परिसर में आये फरियादियों की समस्याएं सुनी तथा कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया। साथ ही आपराधिक प्रवृति के लोगों के शास्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट के लिए भी दिशा-निर्देश दिए।
शनिवार को कोतवाली खुर्जा नगर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं एसएसपी संतोष कुमार सिंह स्वयं कोतवाली खुर्जा पहुंचे तथा फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कुछ लोगों की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया जबकि अन्य शिकायतों के लिए अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक थाना समाधान दिवस के मौके पर करीब आठ शिकायते आयी थी जिनमे से पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। जबकि अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने थाने में अपराध रजिस्टर एवं शस्त्र लाईसेंस रजिस्टर का अवलोकन करते हुए अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा आपराधिक लोगों के पास शस्त्र लाईसेंस होने पर निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर एसडीएम लवी त्रिपाठी, सीओ सुरेश कुमार, कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button