कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,आरोपी चालक गिरफ्तार

गंग नहर पटरी पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,आरोपी चालक को किया गिरफ्तार किया पुलिस ने..
काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर : जौली गंग नहर पटरी पर भैया दूज के मौके पर अपनी बुआ के घर तिलक कराने जा रहे बाइक सवार युवक की कार की टक्कर से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना से परिवार में मच गया।
मुज़फ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के गांव खेडी कुरैश निवासी नितिन 24 वर्ष गुरुवार की सुबह भैया दूज पर अपनी बुआ कुसुम के यहां पुरकाज़ी ब्लॉक् के गांव अलमावाला में बाइक द्वारा तिलक कराने जा रहा था जैसे ही वह भोपा थाना क्षेत्र की जौली गंग नहर पटरी पर पहुंचा तो सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे सड़क पर गिरने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा चालक को हिरासत में लेकर कार को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना की सूचना पर स्वजन में कोहराम मच गया तथा स्वजन मौके पर पहुंच गए। मृतक के पिता मंगल सैनी, मां संतोष, भाई रविंद्र, परवेद्र, हरवेंद्र, अंशु व बहन पूजा पर गमो का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस चौकी प्रभारी पवन कुमार ने बतायाकि आरोपित चालक नितिन निवासी बृह्मपुरी बाहदराबाद हरिद्वार को हिरासत में ले लिया गया है।