अपना मुज़फ्फरनगर

सतर्कता बरतने से ही समाप्त होगा भ्रष्टाचारः एलडीएम


सतर्कता जागरूता सप्ताह 2022 अभियान में लोगों को किया जागरूक
-सीएफएल प्रबन्धक ने किया सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान

मुजफ्फरनगरः लीड़ बैंक प्रबन्धक भोपाल सिंह तोमर ने कहा कि भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए सतर्कता बरतनी जरूरी है, जब लोग सतर्कता बरतनी शुरू कर देंगे, तो भ्रष्टाचार स्वतः ही समाप्त हो जायेगा।
एलडीएम सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत चलाये जा रहे अभियान में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त-विकसित भारत के लिए जरूरी है कि सब अपने अधिकारों को अच्छे से जान लें और आपके अधिकारों का यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी हनन करता है, तो उसकी शिकायत करने के साथ ही तब तक चुप न बैंठे, जब तक उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती। उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक का यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार की बात करता है, तो उसकी शिकायत कहा करें और कैसे करें। उन्होंने लोगों का आहृवान कि जो योजनाएं सरकार द्वारा आम लोगों के लिए चलाई जा रही है, उनका भरपूर फायदा उठायें।
सीएफएल प्रबन्धक शीजा खानम ने कहा कि देश की तरक्की के लिए जरूरी है कि हमारे देश के प्रत्येक स्तर पर लोगों का आर्थिक विकास हो। आर्थिक विकास तभी संभव है, जब लोग वित्तीय साक्षर हो जायें। उन्होंने वित्तीय साक्षरता की परिभाषा देते हुए बताया कि जो व्यक्ति अपने पैसे का सही तरीके से प्रबन्धन करना सीख जाये, वह वित्तीय साक्षर कहलता है और जो व्यक्ति अपने पैसे का प्रबन्धन करना सीख जाता है, उसकी आर्थिक स्थिति स्वतः ही ठीक हो जाती है। उन्होंने बचत, निवेश, सामाजिक सुरक्षा, बैंकिंग फ्राॅड, डिजीटल बैंकिंग समेत कई विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान लोगों ने वायदा किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेन्शन योजना व सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ स्वयं भी उठायेंगे और अपने परिवार वालों के लिए भी इन योजनाओं को लेंगे।
एलडीएम आफिस के उपप्रबन्धक हेमन्त त्यागी उपस्थित लोगों को बचत का महत्व बताते हुए कहा कि वह अपनी आमदनी का कम से कम दस प्रतिशत अवश्य बचायें और इस बचत का सही स्थान पर निवेश भी करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग सतर्कता बरतें और फोन पर या व्यक्तिगत किसी भी व्यक्ति को अपने खाते संबंधी जानकारी बिल्कुल न दें, क्योंकि आजकल फ्राॅड के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और यह फ्राॅड उन्हीं लोगों के साथ होता है, जो सतर्कता नहीं बरतते हैं।
इस दौरान मौहम्मद तनवीर, प्रवेज खान, आरिफ मलिक, डाॅ इकबाल, फुरकान, अनवर समेत अनेक जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button