रन फ़ॉर यूनिटी में दौड़े छात्र, धूमधाम से मनी लौह पुरुष की जयंती

भोकरहेड़ी इन्टर कॉलिज में मनाई गयी लौह पुरुष की जयंती,छात्र -छात्राओं ने रन फ़ॉर यूनिटी में लिया भाग
काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर:–इंटर कॉलेज भोकरहेडी मैं लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। आयोजित खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
राष्ट्रीय एकता दिवस, अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर बोलते हुए प्रधानाचार्य कैप्टन डॉ प्रवीण चौधरी ने कि देश को अखंड भारत बनाने में एक भारत बनाने में सरदार पटेल ने बहुत बड़ा योगदान दिया। उन्हें भारत की अखंडता और एकता का प्रतीक माना जाता है। देश में जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें। सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कक्षा 6 में स्कंद कुमार, कक्षा 7 में अंकुश, कक्षा 9 में परम, कक्षा 10 में मोनित, कक्षा 11 में वंश, तथा कक्षा 12 में। गौरव ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वही कक्षा 6 में सूरज, कक्षा 7में छूटकी कक्षा आठ में आरिफ, कक्षा 9 में रितिक कक्षा 10 में गुरमीत ,कक्षा 11 में रितिक एवं कक्षा 12 में मोनू कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्राओं कुमारी हिमांशी कुमारी आंचल कुमारी, विशाखा कुमारी, मोहिनी कुमारी, आशु कुमारी कल्पना कुमारी राशि कुमारी पारुल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए । कुमारी मानसी कुमारी साक्षी कुमारी, कोमल कुमारी, रेशमा कुमारी रिया। कुमारी साक्षी ने।रजत पदक प्राप्त।
इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी अधिकारी अमित राणा, कपिल कुमार, संजय ठाकुर सुनील कुमार , शेर बहादुर, नवनीत पांडे, दिनेश शर्मा, रफीक अहमद, नीरू , आरती मंजू आदि समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।