JRF एग्जाम पास कर इलमा मलिक ने किया मेरठ का नाम रोशन

मेरठ।चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के उर्दू विभाग की छात्रा इलमा मलिक ने जे. आर. एफ. में सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ-साथ उर्दू विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ का नाम रोशन किया है। इलमा मलिक एक मेधावी छात्रा रही हैं। इलमा मलिक ने पिछले साल उर्दू विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से एम. ए. में टॉप किया और गोल्ड मेडल हासिल किया था। इलमा मलिक के लिए अब पीएच.डी में प्रवेश की राह आसान हो गई है। नेट/जे. आर. एफ. की तैयारी करने वाले छात्रों को उनकी सलाह है कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रामाणिक और मानक पुस्तकों का चयन करें और उन्हें अच्छी तरह से पढे़। जिन पुस्तको की सहायता से वो सफल हुई उनमे मीनार उर्दू, उर्दू है जिसका नाम, तारिख अदब उर्दू, आदि हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में समय प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है, तैयारी के साथ-साथ प्रश्नों का उत्तर समय पर देने का अभ्यास करके नेट/जे. आर. एफ. परीक्षा उत्तीर्ण की जा सकती है। इस मौके पर उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो. असलम जमशेदपुरी ने कहा, ‘‘विभाग की छात्रा इलमा मलिक को बधाई, यह उनकी मेहनत का फल है. छात्र-छात्राऐं ऐसे ही अपना और संस्था का नाम चमकते रहें। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ. आसिफ अली, डॉ. शादाब अलीम, डॉ. अलका वशिष्ठ, डॉ. इरशाद स्यानवी के साथ-साथ सईद अहमद सहारनपुरी, मुहम्मद शमशाद ने भी बधाई दी।