अपना मुज़फ्फरनगर
युवती के साथ छेड़छाड़ को लेकर 2 पक्ष भिड़े, पुलिस ने समझौता कराया

मुजफ्फरनगर में भोपा थानाक्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में छेड़छाड़ के आरोप को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद पथराव हो गया। किसी ग्रामीण ने मामले की सूचना भोपा पुलिस को दे दी जिसपर भोपा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो युवकों को हिरासत में ले लिया। मामले में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने के बाद थाने में किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है।
भोपा थानाक्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी में मंगलवार को किसी बात को लेकर दो पक्षो में गाली-गलौच शुरू हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। जिसमे दोनों पक्षो की और से एक दूसरे पर पत्थर फेंके गए। विवाद बढ़ता देख किसी ग्रामीण ने मामले की सूचना भोपा पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस ने दोनों पक्षो के दो युवकों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आयी। जिसके बाद कस्बे के गणमान्य लोग दोनों पक्षो को लेकर थाने पहुंच गए जंहा आरोप प्रत्यारोप के बीच दोनों पक्षों का समझौता करा दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को हिदायत देते हुए दोनों युवकों को रिहा कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि दो युवकों में गाली-गलौच हो गई थी किसी भी पक्ष द्वारा थाने पर कोई तहरीर नही दी गयी है फैसला होने के बाद दोनों युवकों को उनके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया है।