ग्राम पंचायत सचिवालय से पीएम, सीएम व किसान मसीहा की तस्वीरे हटाने पर हुआ हंगामा

मोदी योगी सहित किसान नेता की ग्राम सचिव ने कार्यालय से हटाई तस्वीरें,साज़िश या खुन्नस, भाजपाइयों में भारी रोष,सचिव के ख़िलाफ़ कार्रवाई को दी तहरीर
काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा उपचुनाव व नगर निकाय चुनाव को लेकर जनपद में सियासी सरगर्मियां तेज़ हैं। ऐसे में ग्राम सचिव पर लगे आरोपों ने सनसनी फैला दी ।
दौलतपुर गाँव में स्थित सचिव कार्यालय से ग्राम में तैनात सचिव द्वारा प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पूर्व प्रधानमन्त्री चौ.चरण सिंह के चित्रों को हटा दिया गया है। घटना की खबर लगते ही भाजपा नेताओं में रोष व्याप्त हो गया है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष मौके पर पहुँचे तथा भारी रोष व्यक्त किया साथ ही भाजपा सेक्टर प्रभारी ने आरोपी ग्राम सचिव के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की माँग की है।
मुज़फ्फरनगर जिला मुख्यालय से लगभग 25कि. मी. दूर ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव दौलतपुर मुस्लिम बाहुल्य है।वर्तमान में गाँव की प्रधान सलातुन्निसा बेगम हैं व गाँव मे सचिव के रूप में रामकुमार तैनात हैं शनिवार की सुबह गांव में स्थित सचिव कार्यालय से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तथा पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीरें हटाने से रोष् भड़क गया मौके पर पहुंचे भाजपा के शुकतीर्थ मण्डल अध्यक्ष डॉ. वीरपाल सहरावत,मण्डल महामन्त्री अरुणपाल,आचार्य अजय कृष्ण शास्त्री व सेक्टर प्रभारी महताब सिंह गुर्जर ने भारी रोष प्रकट करते हुए तुरन्त चित्रों को वापस लगाने की माँग की। तनाव की सूचना पर ककरौली थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुँचे व घटना की जानकारी की।
मोरना ब्लॉक् क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव दौलतपुर में स्थित ग्राम सचिव कार्यालय में सुभाष चंद्र बोस पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भीमराव अंबेडकर चंद्रशेखर आजाद सरदार भगत सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की तस्वीरें लगी हुई थी शनिवार को कार्यालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की तस्वीरें हटाने की सूचना से हड़कंप मच गया
प्रधान पति दोस्त मोहम्मद ने बताया कि ग्राम सचिव रामकुमार द्वारा महापुरुषों के चित्रों को हटाने का घ्रणित कार्य किया गया है।कार्यालय की चाबी ग्राम सचिव अपने पास रखता है। ग्राम प्रधान के पास कार्यालय की चाबी नही रहती है।महताब सिंह गुर्जर ने आरोपी ग्राम सचिव के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर महापुरुषों की तस्वीर हटाने व अनैतिक भाषा का प्रयोग करने वाले ग्राम सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने रोष प्रकट करते हुए आरोपी सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।तो रालोद नेता अमित ठाकरान ने कहा कि स्व.किसान मसीहाचौधरी चरण की तस्वीर को हटाने वाले आरोपी के खिलाफ तुरन्त कार्रवाई होनी चाहिये तस्वीर को षीघ्र न लगाया गया तो कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे।
स्थानीय लोगो का कहना था की चुनावी समय मे किसी सुनियोजित साजिश सी प्रतीत हो रही घटना का परिणाम क्या होगा??? यह तो ग्राम सचिव भी भली भाँति जानता होगा। संवेदनशील माहौल में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री व किसान नेता के चित्र हटाकर सनसनी फैलाने व क्षेत्र में शान्ति को भँग करने वाले आरोपी के कार्य की जाँच कर साजिश का पता लगाने सहित आरोपी सचिव के खिलाफ कार्रवाई तो बनती है।