सितार वादक नयन घोष के संगीत के जादू से भावविभोर हुए श्रोता

मुज़फ्फरनगर।देशव्यापी सांस्कृतिक आंदोलन में संलग्न संस्था स्पिक मैके द्वारा डीएवी कॉलेज मुज़फ़्फ़र नगर में सितारवादन का अविस्मरणीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विख्यात कलाकार पंडित नयन घोष ने कहा कि जिस घर में संगीत होगा उस घर में संस्कार होंगे ।
स्पिक मैके के मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा डीएवी कॉलेज में मुंबई से पधारे विख्यात सितार वादक पंडित नयन घोष ने राग बसंत मुखारी में आलाप, जोड़ झाला के साथ तीन ताल में द्रुत व बन्दिशें पेश की। खचाखच भरे सभागार में उनके संगीत का जादू कुछ ऐसा था कि श्रोतागण भावविभोर हो गए। पहली बार शास्त्रीय संगीत सुन रहे विद्यार्थियों ने जिस खामोशी और मनोयोग के साथ कार्यक्रम को सुना वह अपने में एक मिसाल बन गयी। विश्व के अनेक देशों में कार्यक्रम दे चुके पंडित नयन घोष जी को विदेशों में भी इतनी ख्याति मिली अमेरिका के राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने उन्हें अपने यहां बुलाकर सम्मानित किया था। कार्यक्रम का समापन करते हुए पंडित नयन घोष ने बाउल संगीत को न केवल सितार पर बजाया बल्कि बांग्ला में रचना को गाकर भी सुनाया। “गुरु तोमार पाबो बोले बोडो आशा छीलो” का हिन्दी में गूढ़ार्थ भी बताता। तबले उन्हीं के शिष्य पवन सिडाम ने बेहद सुंदर संगत प्रदान की।
कार्यक्रम की शुभारंभ कलाकारों के साथ प्राचार्य डॉ. संजीव मित्तल,आर एम तिवारी, डॉ गरिमा जैन, प्रो विपिन जैन ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया । प्राचार्य ने कलाकारों एवं श्रोताओं का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ गरिमा जैन, विपिन जैन, अभिनव त्यागी, सागर सहित विद्यालय के शिक्षकों,कर्मचारियों तथा स्पिक मैके के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ मृदुला मित्तल, भावना संगल, नीति मित्तल, जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ कंचनप्रभा, सरोज, रेखा सचदेवा, दिलीप मिश्रा, अलका मलिक आदि विशेष रूप से उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुष्का शर्मा ने किया।