रिश्वतखोरी के खिलाफ़ भारतीय किसान यूनियन तोमर का गुस्सा फूटा, कार्यवाही न होने पर दी चेतावनी

रिश्वतखोरी के खिलाफ़ भारतीय किसान यूनियन तोमर ने किया आन्दोलन, ककरौली थाने पर घण्टो धरना देकर पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप,चार दिनों में समाधान न होने पर महापंचायत की दी चेतावनी
काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर :-—एक ओर सरकार जनता को भृष्टाचार मुक्त शासन प्रदान करने के दावे करती है दूसरी ओर ककरौली थाने पर तैनात मुन्शी पर लगे आरोप ने इस दावे की पोल खोल दी है। रिश्वत का एक बड़ा अजीब मामला उस समय प्रकाश में आया जब थाने पर जारी धरने के दौरान एक युवक ने ऐसा आरोप लगाया कि पुलिस कार्यशैली का मखोल ही उड़ गया।
दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर जिले के ककरौली थाने का है।जब शनिवार की दोपहर भारतीय किसान यूनियन तोमर संगठन के कार्यकर्ता धरना देकर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने ,आरोपियों से रिश्वत लेकर थाने से छोड़ देने, जुआ सट्टा व खनन कराने तथा पैसे लेकर पीड़ित के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज करने के गम्भीर आरोप लगाते हुए। पुलिस की कार्यशैली के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रही थी बाइक छोड़ने के नाम पर थाने के कर्मचारी द्वारा ली गयी रिश्वत को लौटाने की माँग भारतीय किसान यूनियन तोमर कर रहे थे।
तभी थाना क्षेत्र के गाँव चौरावाला निवासी शिबली ने बताया कि सभी कागज़ात होने के बावजूद बाइक छोड़ने के लिये उससे तीन हज़ार की रकम रिश्वत के रूप में ली गयी पैसे देते समय उसकी जेब पड़े दो हज़ार रुपये भी थाने के मुन्शी के हाथ मे चले गये दो हज़ार रुपये वापस मांगने पर उसे धमकाया गया। पीड़ित द्वारा उत्पीड़न की दास्तान को सरेआम बताया गया तो वहाँ उपस्थित कार्यकर्ताओं में रोष भड़क गया।
वहीँ प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि थाना ककरौली में पीड़ितों की सुनवाई नही हो रही है। वाहन चेकिंग के नाम पर किसानों से अवैध वसूली की जा रही है।खेत पर जाने वाले किसानों के वाहन की जाँच के नाम अवैध वसूली धड़ल्ले से की जा रही है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी पीड़ित बबलू सैनी के साथ हुई घटना में आरोपियों को बिना किसी कार्रवाई के थाने से ही छोड़ दिया गया।ग्रामीण रईस को उठाकर उसके साथ दुर्व्यवहार करने के बाद फैसला होने पर 25000 की रकम वसूल की गई।रोशन व सुक्का नामक ग्रामीणों का उत्पीड़न करने गांव में सट्टे का धंधा कराकर अपराध को बढ़ावा देने। तथा माफियाओं से सांठगांठ कर खुलेआम खनन कराने का आरोप लगाते गए। शीघ्र सभी अपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाने व मांगों का निस्तारण करने, पुलिस आचरण में सुधार लाने की मांग करते हुए थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।
पंचायत की अध्यक्षता अब्दुल समद काटका व संचालन प्रमोद तंवर नंगला खेपड़ ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से वाजिद रजा, हसीर ,अखलाक प्रधान, इरशाद ,अरशद खान, नवेद आलम, नितिन शर्मा , बिजेंद्र उपाध्याय, नफीस शेख, इस्तिखार राजपूत,वैभव कंसल, पवन प्रधान, पियूष चौधरी, मोहम्मद आकिब, सलेकचन्द शर्मा, विशाल चौधरी बिजनौर, चांदवीर सिंह, मदन सैनी, गुलाब सिंह ,योगेंद्र पौड़ीया, रूपचंद ,बबलू सैनी ,तारा प्रधान, मोनिस पिमोड़ा, पप्पू तेवड़ा, हरीश शिबली आदि मौजूद रहे।
————————————————