पानीपत खटीमा राजमार्ग से सिखेड़ा अंडरपास की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान

मुजफ्फरनगर:सिखेड़ा : पानीपत खटीमा राजमार्ग से गांव सिखेड़ा से अलग बाईपास निकाला जा रहा है उसी बाईपास पर किसानों के खेतों में जाने को लेकर चकरोड बनी हुई है लेकिन अधिकारी किसानों को उस जगह अंडर पास नहीं दे रही है जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है।किसानों का कहना है, कि अगर यह अंडर पास किसानों को नहीं मिलता है तो बहुत लंबा चक्कर काटकर किसानों को अपने खेतों में जाना पड़ेगा जिससे समय के साथ साथ किसानों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा। इसलिए इसी जगह अंडर बाईपास दिया जाए। इसी बात को लेकर किसानों ने वहां धरना शुरू कर दिया है। तो वही हमेशा किसानों की आवाज उठाने वाली भारतीय किसान यूनियन ने भी किसानों को समर्थन दिया और तत्काल ब्लॉक अध्यक्ष जोगिंदर पहलवान के नेतृत्व में किसान यूनियन के पदाधिकारी वहां पहुंचे और किसानों के साथ धरने पर बैठे। और किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा, कि हम किसानों के साथ हैं। किसानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करना तर्क नही है।वरना हम संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जोगिंदर पहलवान ने जानकारी देते हुए बताया, कि किसानों की मांग जायज है अगर उन्हें अंडरपास नहीं मिलता है तो किसानों का नुकसान होगा जो सही नहीं है हम किसानों के साथ हैं।इस दौरान सुधीर मन्फोडा, सुभाष तिलोरा, राजबीर,हरेंद्र सिंह,सुरेंद्र सिंह,बिट्टू ठाकुर, इरशाद राजपूत, सतेंद्र सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।




