भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने किया हाइवे जाम, अफसरों के आश्वासन पर खोला गया हाईवे

मुजफ्फरनगर।
भारतीय किसान यूनियन तोमर के सैकड़ों से अधिक कार्यकर्ताओ ने हाईवे जाम कर दिया। खतौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किसानों की समस्याओं से अवगत कराने को लेकर युवा जिला अध्यक्ष चौधरी अंकित गुर्जर के नेतृत्व में छपार कार्यालय पर इकट्ठा होकर अनेक समस्याओं का ज्ञापन तैयार कर खतौली की और कूच किया। वही पुलिस प्रशासन द्वारा छपार कार्यालय पर रोकने की कोशिश की लेकिन सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी वहां से खतौली की तरफ कूच किया। उसके बाद दोबारा पुलिस ने बीजोपुरा चौराहे पर ट्रैक्टर ट्रॉली व बेरिगेट व अपनी गाड़ियां लगाकर हाइवे को बंद कर दिया गया। उसके बाद सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौके पर ही रुक कर एनएच 58 रोड पर ही बैठ गए। लगभग एक घंटा रोड जाम के बाद मौके पर पहुंचे सीओ हेमंत कुमार किसानों को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता माननीय मुख्यमंत्री से मिलने की जिद पर अड़े रहे। वह दोबारा खतौली की और जाने लगे उसके बाद पुलिस ने अपना संख्या बल बढ़ाकर सिसौना तिराहे पर तीसरी बार रोका गया। उसके बाद सभी कार्यकर्ता व सम्मानित पदाधिकारी फिर रोड पर बैठ गए, वहां पर तहसीलदार सदर वह सीओ हेमंत कुमार ने माननीय कप्तान साहब से वार्ता कराई और आज कप्तान साहब से मिलने का 11 लोगों का प्रतिनिधिमंडल समय दिया गया और सभी समस्याओं का समाधान करने का ठोस आश्वासन दिया गया। उसके बाद भारतीय किसान यूनियन तोमर के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने मौके पर सीओ साहब वह तहसीलदार को ज्ञापन देकर वापस लोटे।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारिणी शहजाद प्रधान मंडल उपाध्यक्ष डॉ आशु चौधरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयोजक महबूब भाई, युवा प्रदेश प्रभारी मनीष गुर्जर, मंडल महासचिव मुकेश गुर्जर, युवा जिला प्रभारी अरशद जलाल, युवा नगर सचिव वसीम कुरेशी, शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष फारूक अली, मोनिस बसेड़ा, युवा जिला उपाध्यक्ष चंदन त्यागी, युवा ब्लॉक सचिव इरशाद, युवा जिला संगठन मंत्री आकील ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष कलीम प्रधान खोजानगला, युवा ग्राम अध्यक्ष महरापुर विनीत त्यागी, युवा नगर उपाध्यक्ष आबिद कुरैशी, जिला सचिव अब्दुल वाहिद, युवा नगर उपाध्यक्ष साजिद, जिला महासचिव जाहिद सिसोना आदि अनेकों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।