डायट में सम्पन्न् हुई आईसीटी प्रतियोगिता, शिक्षक विकास,अनिता व मोहित को प्रथम स्थान

मुजफ्फरनगर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के तत्वाधान में आईसीटी प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरनगर में किया गया। प्रतियोगिता का आरम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य डायट संजय कुमार रस्तोगी, प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव कुमार गुप्ता एवं सरोज तोमर ने मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित एवं द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डायट प्राचार्य संजय कुमार रस्तोगी ने कहा कि आईसीटी की समझ की आवश्यकता वर्तमान एवं भविष्य में अतिमहत्वपूर्ण है। आईसीटी की समझ से सभी शिक्षकों एवं छात्रों को अवगत होना पड़ेगा। आईसीटी संबंधित प्रतियोगिताओं से शिक्षकों एवं छात्रों की प्रतिभाओं में निखार होता है। साथ ही साथ शिक्षण की जरूरतों को पूरा करने में आईसीटी अपना योगदान देती है।
निर्णायक की भूमिका में रहे। आशीष जैन, मनोज कुमार एवं रीनू ने प्रतियोगिता के सभी नियमों से प्रतिभागियों को अवगत कराया एवं संक्षिप्त परिचय दिया। आईसीटी प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर एवं शामली दोनों जनपदों से शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। जनपद मुजफ्फरनगर से पुरूष वर्ग में विकास कुमार व महिला वर्ग में अनिता राठी का प्रथम स्थान रहा। जनपद शामली से पुरूष वर्ग में मोहित बंसल व महिला वर्ग में किसी प्रतिभागी ने प्रतिभाग नहीं किया इनके स्थान पर द्वितीय स्थान पर रहे अजय तोमर को चुना गया। कार्यक्रम के संयोजक डायट प्रवक्ता विकास कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया व प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता विकास कुमार ने किया। कार्यक्रम में शिव प्रसाद मौर्य, राजीव कुमार, श्रीपाल, डॉ पंकज कुमार, विनीता, प्रीति माथुर, पूनम चौधरी,अंजली ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सभी डायट प्रवक्ताओं व कर्मचारियों ने विशेष सहयोग प्रदान किया।