अजमत ए कुरान कॉन्फ्रेंस आयोजित किए जाने की रणनीति बनाई सामाजिक वेलफेयर सोसायटी ने

मुजफ्फरनगर। सामाजिक वेलफेयर सोसाइटी की एक मीटिंग का आयोजन फारुख मॉडर्न पब्लिक स्कूल किदवई नगर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता शफीक अहमद ने की और संचालन मोहम्मद इकराम एडवोकेट ने किया। सोसायटी के अध्यक्ष शफीक अहमद ने कहा की बहुत जल्द एक उर्दू का प्रोग्राम अजमत ए कुरान कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जाएगा। जिसमें क़ुरआने करीम का हाफजा करने वाले और नाज़रा करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सोसायटी के महासचिव युसूफ खान ने कहा की कम से कम 100 बच्चों को हर एक मदरसे से दस बच्चों को लिया जाएगा ताकि उनके अंदर जज्बा पैदा हो ।सोसायटी के खजांची ठेकेदार इरशाद और मीडिया प्रभारी महक प्लाईवुड के प्रोपराइटर नफीस अहमद अंसारी ने बताया की बहुत जल्द प्रोग्राम की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा। इस मौके पर शफीक अहमद , युसूफ खान, इकराम एडवोकेट, नफीस अहमद अंसारी, शहजाद अंसारी ,नूर मोहम्मद ठेकेदार, भाई अफजल, हाजी मेहताब खान, तनवीर अंसारी, आदि मौजूद रहे।