प्रतियोगिता में मुज़फ्फरनगर की बेसिक शिक्षिका पंखुरी व शामली के शालू को प्रथम स्थान मिला
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हुआ आयोजन, डायट प्रिंसिपल ने किया सम्मानित


मुज़फ्फरनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में जनपद स्तर पर छठी कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डायट प्राचार्य संजय कुमार रस्तोगी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव कुमार गुप्ता एवं श्रीमती सरोज तोमर ने मां सरस्वती को पुष्प अर्पित किए।
प्रतियोगिता की थीम भारतीय लोक कथाएं था।प्रतियोगिता का उद्देश्य हमारी भारतीय संस्कृति की विरासत लोक कथाओं के माध्यम से बच्चों में नैतिक मूल्य एवं देश प्रेम को विकसित करना है। इस प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. पूनम चौधरी डायट प्रवक्ता मनोविज्ञान ने किया। डॉक्टर पूनम चौधरी ने जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली से आए प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया और प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ नेमचंद जैन, डॉ चौहान एवं प्रोफेसर अरुणिमा रानी का विशेष योगदान रहा। जनपद मुजफ्फरनगर से प्राथमिक स्तर पर पंखुरी गर्ग प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर 1 मोरना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर श्रीमती शिप्रा ब्लॉक खतौली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जनपद शामली से प्राथमिक स्तर पर शालू कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर छवि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में डायट के सभी प्रवक्ता गण राजीव कुमार, डॉक्टर बबीता तोमर, जितेंद्र सिंह, शिव प्रसाद मौर्य, डॉ पंकज वशिष्ट श्रीपाल ,अंजलि ,विनीता ,रेनू , विकीन एवं प्रीति ने विशेष सहयोग किया। अभय प्रताप, भीमसेन, सृष्टि एवं प्रिय आदि का सराहनीय सहयोग रहा।




