हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक लील गया बाइक सवार की जिंदगी, दूसरे की हालत नाजुक

मुजफ्फरनगर में शनिवार को तितावी थाना क्षेत्र के पानीपत-खटीमा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
शामली क्षेत्र के गांव लांक निवासी 25 वर्षीय दुष्यंत पुत्र रामकुमार अपने साथ अजय पुत्र जोगिन्द्र के साथ बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर से अपने गांव जा रहा था। जब दोपहर लगभग 2.45 बजे दुयंत तितावी थाना क्षेत्र के चिरवा टिल्ले के पास पहुंचा तो सामने से तेजगति से आ रहेे ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर तितावी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दुष्यंत को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल अजय को मेेरठ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक अमरजीत सिंह पुत्र स्वरूप सिंह निवासी लुधियाना को गाड़ी सहित हिरासत में ले लिया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिवार मंे कोहराम मच गया और रोते बिलखते हुए अस्पताल पहुंचे जहां उनका रो रोकर बुरा हाल था।