नव चयनित सहायक अध्यापक व प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए कपिल देव ने

मुजफ्फरनगर में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मिशन रोजगार के अन्तर्गत लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश प्रयागराज से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को चयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को रविवार को एनआईसी में गृह जनपद मुजफ्फरनगर के सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ताओं को कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा के स्वतन्त्र प्रभार राज्यमन्त्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के कर-कमलों से नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर डीआईओएस गजेन्द्र कुमार उप प्रधानाचार्य ब्रिजेश कुमार व ललित मोहन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन रोजगार के अन्तर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के पंचम चरण में उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश के विभिन्न राजकीय हाई स्कूल एवं इण्टर कॉलेजों में 1395 प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की गयी। उन्होंने बताया कि कुल 11 चयनित अध्यापकों में से हमारे जनपद में एक सहायक अध्यापक तथा 06 प्रवक्ताओं की नियुक्ति हुई है। उनका पदस्थापन करते हुए आज पूरे प्रदेश में एक साथ उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों द्वारा आज लखनऊ में 15 जनपदों के नव चयनित प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र एक कार्यक्रम के दौरान वितरित किये गये जिसका सजीव प्रसारण दूरदर्शन यू0पी0 चैनल फेसबुक तथा यू-ट्यूब पर किया गया। कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जनपद मुजफ्फरनगर निवासी 01 सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार एवं 10 प्रवक्ताओं प्रियांशी वर्षा वर्मा श्वेता अतुल कुमार अंकुर जैन अंकित कुमार सारिका गोयल मोहित कुमार संगीता सैनी व कपिल देव शर्मा को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल सहित मुख्यातिथियों के द्वारा उन्हें शुभकामनायें देते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।