विद्युत विभाग के खिलाफ कार्यकर्ताओं में रोष,भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया धरना

मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू कार्यकर्ता मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे। तहसील अध्यक्ष संजीव पवांर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया तथा धरने पर बैठ गए।
धरना स्थल पर भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव ओमपाल मलिक ने कहा कि बजाज चीनी मिल भैसाना किसानों के साथ अन्याय कर रहा है। पिछले वर्ष का गन्ने का बकाया भुगतान अभी तक नही मिला है। बकायादारी में बिजली विभाग किसानों के विद्युत कनेक्शन काट रहा है। बैंक द्वारा आरसी जारी की जा रही है। तहसील अध्यक्ष संजीव पवांर ने कहा कि आवारा पशुओं से किसान को जान व माल का नुकसान हो रहा है। तहसील में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। किसान को फसल के लिए यूरिया व डीएपी खाद् उपलब्ध नही हो रहा है। सरकार चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार कार्य नही कर रही है। किसानों ने अपनी छः समस्याओं का ज्ञापन उप जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में तहसीलदार सतीश चंद बघेल को दिया। तहसीलदार ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि अपने स्तर की हर सम्भव समस्या का वे समाधान करेगें। विभिन्न विभागों को समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर शाहपुर के ब्लॉक अध्यक्ष बिजेंद्र बालियान, धीरसिंह, कृष्णदत्त त्यागी, विरेंद्र, चरणसिंह, सुरेंद्र, आशू व अबरार आदि सहित दर्जनों भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विकास त्यागी ने किया।