अपना मुज़फ्फरनगर
कम्हेडा में राजस्व विभाग टीम ने सरकारी भूमि को कराया कब्जामुक्त

काज़ी अमजद अली
मुजफ्फरनगर में कमहेड़ा गाँव तहसील जानसठ की राजस्व टीम ने पंचायत भूमि को कब्जामुक्त कराते हुए वहां खडी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर दिया।
मुजफ्फरनगर जिले में ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम कम्हेडा में गुरूवार को पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने पंचायत भूमि के रास्ते व तालाब भूमि को कब्जामुक्त कराया। ग्राम प्रधान शाहनवाज ने जानकारी देकर बताया कि खसरा नं. 1007 जोकि रास्ते में दर्ज है,को मुस्तफा व फतेह मौहम्मद ने कब्जा कर गेहूं की फसल को बोया हुआ था तथा खसरा नं. 143 जो तालाब में दर्ज है। जिस पर रामफल व रामपाल ने कब्जा कर लिप्टिस व पॉपुलर आदि के पेड लगाये हुए थे, जिसको कब्जामुक्त कराया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश चौहान, अनुज शर्मा, हल्का लेखपाल मोहसिन, आकाश कुमार, मंगेश वालिया आदि मौजूद रहे।