भोपा सीएचसी में स्वास्थ्य विभाग ने किया कोविड मॉक ड्रिल
कोविड पेशेन्ट के इमरजेंसी उपचार का किया पूर्वाभ्यास, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा
काज़ी अमजद अली
मुजफ्फरनगर:कोरोना के बढते संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क हो गया है। आपातकालीन स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को मॉक ड्रिल कर पूर्वाभ्यास किया गया, जिसमें एसीएमओ द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया व आवश्यक दिशा निर्देश स्टाफ को दिये गये।
मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय से 18km. दूर गाँव भोपा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने मॉक ड्रिल अभियान का नेतृत्व किया। पूर्वाभ्यास के दारान राजू नामक आठ वर्षीय बालक का रेस्क्यू किया गया। सर्वप्रथम आपातकालीन भर्ती के तहत कोरोना की जांच की गयी व कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर हाई डिपेन्डेन्सी(HDU) रूम में ले जाकर त्वरित आवश्यक उपचार किया गया। इसके उपरान्त विशेष कोविड वार्ड में भर्ती किया गया। डॉ. वी.के. सिंह ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह ने बताया कि अस्पताल में कोरोना से पीड़ित मरीज के लिये विशेष उपचार की सुविधा की गयी है। आपातकालीन समय के लिये अस्पताल में चार कोविड वार्ड बनाये गये हैं। जिनमें एक वार्ड अलग से महिलाओं के लिए बनाया गया है। ऑक्सीजन सहित सभी व्यवस्थाएं मजबूत हैं। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटन के लिए स्टाफ तैयार है।
इस दौरान डॉ. मुकीम अहमद खान, चीफ कैमिस्ट कन्हैया लाल, राजेन्द्र सिंह, सावन, अलफैद, वलीद अहमद आदि मौजूद रहे।