श्रीराम कॉलेज में फ्रेशर पार्टी की धूम, हुआ नवांगतुक छात्र—छात्राओं का स्वागत

मुजफ्फरनगर।श्रीराम कॉलेज में बेसिक साइंस विभाग के नवांगतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत के लिए एक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक फैंटास्टिक फ्रेशर्स रहा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ. एस सी कुलश्रेष्ठ रहे। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार, श्रीराम कालेज की प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल एवं श्रीराम कॉलेज के आइक्यूएसी के समन्वयक डॉ. विनीत कुमार शर्मा एवं विभिन्न विभागों के HOD उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज के संस्थापक डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रेरणा मित्तल एवं आइक्यूएसी के समन्वयक डॉ विनीत कुमार शर्मा तथा नवागंतुक विद्यार्थीयों द्वारा संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ पूजा तोमर एवं डॉ मनोज कुमार मित्तल ने मुख्य अतिथियों को बुक्कंे देकर उनका स्वागत किया। इस फ्रेशर पार्टी में सोलो डांस, डुएट डांस, ग्रुप डांस गायन, फ्रेशर स्पर्धा आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवागंतुक छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फ्रेशर स्पर्धा में रैंप वॉक, कप पिरामिड, फ्रीज डांस, डेयर टू टास्क और प्रश्नोत्तरी जैसे लघु स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज के संस्थापक डॉ. एस सी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यार्थीयों द्वारा किए गए कार्यक्रमों की बहुत प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यार्थियो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ सोलो डांस में आयुषी, सर्वश्रेष्ठ डुएट डांस में गौरव और सोफिया, सर्वश्रेष्ठ ग्रुप डांस में आतिफ, खुशबू, आयुषी, अनम, आयुष का ग्रुप रहा। सर्वश्रेष्ठ गायन में मोहम्मद मुस्तफा रहे। फ्रेशर स्पर्धा में जोनी विश्वकर्मा मिस्टर फ्रेशर और अदीबा मिस फ्रेशर के रूप में चयनित किए गए। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ पूजा तोमर व डा0 मनोज कुमार मित्तल ने सभी विद्यार्थियों के साथ मुख्य अतिथियों को भेंटस्वरूप एक पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। निर्णायक मंडल में बेसिक साइंस विभाग के डॉ राहुल आर्य एवं डॉ रीतू पुंडीर रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ सारिका गोयल, यश, शैली चौधरी, बिट्टू, और मुस्कान ने किया। इस अवसर पर विभाग के प्रवक्तागणों में ऋषभ भारद्वाज, राजदीप सहरावत, विवेक, अंजली गोयल, साक्षी त्यागी, सचिन शर्मा, मनीषा मदान, राहुल कुमार, आशीष तिवारी, तुषार, पंकज आदि का सहयोग रहा।




