अधेड़ ने गंग नहर में लगाई छलांग,बचाने की कोशिश नाकाम

काज़ी अमजद अली
मुजफ्फरनगर :मौत का सागर बनी गंग नहर के पुल से अधेड़ व्यक्ति ने नहर में छलाँग लगा दी। व्यक्ति को डूबता देख ग्रामीणों ने रस्सी डालकर बचाने का प्रयास किया किन्तु उनकी कोशिश आखरी वक्त में नाकामयाब हो गयी।तेज़ लहरों के साथ अज्ञात अधेड़ गहरे पानी मे डूबकर मौत को आग़ोश में समा गया।
मुजफ्फरनगर जिले में भोपा थाना क्षेत्र के गाँव बेलड़ा में गंग नहर पुल पर बुधवार की शाम लगभग 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ने गंग नहर पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली।देर शाम तक नहर में डूबे व्यक्ति की कोई पहचान नहीं हो सकी थी।नहर पुल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रतिदिन की भाँति तीन या चार ई रिक्शा राहगीरों को भोपा ले जाने के लिये पुल के पास खड़ी हुई थी।कुछ ग्रामीण भी साधारण गतिविधियों में व्यस्त थे कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष जो कुर्ता पाजामा पहने हुए था। बदहवास हालत में इधर-उधर टहल रहा था।अचानक व्यक्ति ने पुल से नहर में छलाँग लगा दी। व्यक्ति को ऐसा करते देख ग्रामीणों ने शोर मचाया आनन फानन में एक रस्सी को नहर में फेंका गया। पानी की तेज़ लहरों में गोता खा रहे व्यक्ति ने रस्सी को पकड़ने का प्रयास किया।किन्तु पानी का बहाव उसे आगे बहा ले गया।कुछ दूर जाकर व्यक्ति गहरे पानी मे समा गया।ग्रामीणों की भीड़ पुल पर इकट्ठा हो गयी। सूचना पर डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी।बुधवार रात तक डूबे व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नही मिल सकी थी।
भोपा क्षेत्र में गंग नहर में डूबकर आत्महत्या करना कोई नई बात नही है।अवसाद ग्रस्त व्यक्ति अक्सर नहर में कूदकर जान देते रहे हैं। भोपा स्थित नहर पुल,निरगाजनी झाल,बेलड़ा नहर पुल व नंगला बुज़ुर्ग झाल इन्ही चार स्थानों पर पिछले कुछ समय मे दर्जनों व्यक्ति नहर में कूदकर आत्महत्या कर चुके हैं।
वही वर्ष 2022 में 24 फरवरी को एक युवती द्वारा निरगाजनी झाल से कूदकर आत्महत्या की गयी थी,तथा 19 मार्च को एक महिला अपने चार बच्चों सँग भोपा पुल से नहर में छलाँग लगा बैठी थी जिसमें महिला व दो बच्चों को बचा लिया गया था और दो बच्चे नहर के पानी मे समा गये थे।इसके अलावा 6 मई को युवक द्वारा व 10 अक्तूबर को महिला द्वारा नहर में कूदकर आत्महत्या करने के मामले प्रकाश में आये हैं।
भोपा गंग नहर आत्महत्या की बड़ी घटनाओं का कारण भी बन चुकी है।सन 2020 के 1 जून को महिला ने अपने दो बच्चों सँग नंगला बुज़ुर्ग झाल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। जिन्हें बचाने के प्रयास में युवक की भी मौत हो गयी थी।भोपा गंग नहर में कूदकर अनेक व्यक्ति अपनी जान दे चुके हैं व बहुत को ग्रामीणों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर बचाया भी है। बुधवार शाम बेलड़ा नहर में डूबा व्यक्ति कौन था तथा उसके शव को तलाशने के प्रयास किस स्तर पर होंगे यह अभी सवाल है।