किशोरी का अपहरण कर ले गए दो भाई , नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया थाने पर

मुजफ्फरनगर में तितावी थाना क्षेत्र के गांव मांडी में एक दलित युवती का अपहरण कर लिया गया। इस सम्बन्ध में दो युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। तितावी थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मांडी निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के गांव तिरपडी निवासी बबलू व उसका भाई उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर ले गये हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
20 सोलर पैनल चोरी
मुजफ्फरनगर के सिखेडा क्षेत्र में केन्द्र की योजना के तहत लगाये जा रहे सोलर पैनल में से 20 सोलर पैनल अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये। इस सम्बन्ध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
सिखेडा थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में राजस्थान के अलवर निवासी सुन्दर सिंह पुत्र हरिराम ने बताया कि उसकी कम्पनी केन्द्र सरकार की जल जीवन योजना के अंतर्गत गांव खेडी विरान में सोलर पैनल लगा रही है। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि अज्ञात बदमाश साईट से 20 सोलर पैनल चोरी कर ले गये। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
लूट की सूचना पर दौडी सिविल लाईन पुलिस
मुजफ्फरनगर में देर रात रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड के बीच लूट की सूचना मिलने से सिविल लाईन पुलिस में हडकम्प मच गया और पुलिस ने भागदौड शुरू कर दी। बाद में लूट की सूचना सीओ देवबंद द्वारा लिखाई गई टैस्ट रिपोर्ट निकली।
बागपत जनपद के दोघट थाना क्षेत्र के गांव पुषार निवासी विवेक पुत्र रामवीर सिंह ने सिविल लाईन थाने पर सूचना दी थी कि वह सहारनपुर से ट्रेन में सवार होकर मुजफ्फरनगर आया था और बागपत जाने के लिये बस पकडने हेतु रोडवेज बस स्टैंड पर जा रहा था। तभी बाईक पर आये दो बदमाश उसका महंगा मोबाइल फोन छीनकर ले गये। लूट की सूचना पर पुलिस ने भागदौड शुरू कर दी। बाद में पुलिस को पता चला कि लूट की यह रिपोर्ट सीओ देवबंद ने पुलिस की कार्यप्रणाली परखने के लिये दर्ज कराई थी। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।
साकेत कालोनी में युवक पर जानलेवा हमला
मुजफ्फरनगर में सिविल लाईन थाना क्षेत्र के मौहल्ला साकेत कालोनी में तीन युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
सिविल लाईन थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में ब्रह्मपुरी निवासी विशाल गौतम पुत्र रविन्द्र शर्मा ने बताया कि वह अपनी दुकान पर सामान देकर वापस अपने घर लौट रहा था। सोहम त्यागी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे रोक लिया और उसे लाठी डंडों और सरियों से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। चीख पुकार पर कुछ लोगों ने आकर उसकी जान बचाई, तब सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये।
महिला वकील के साथ छेडछाड
घर से कचहरी जा रही महिला अधिवक्ता के साथ कुछ छात्रों ने सरेराह छेडछाड की। महिला वकील द्वारा विरोध करने पर आरोपी छात्रों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पीडिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला अधिवक्ता ने सिविल लाईन थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह कचहरी में प्रैक्टिस करती है। गत दिवस वह अपने गांव से स्कूटी पर सवार होकर कचहरी जा रही थी। सिविल लाईन क्षेत्र में चार-पांच स्कूली छात्र, जिन्होंने राजकीय इंटर कालेज की ड्रेस पहनी हुई थी, ने उसके साथ छेडछाड की और विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये आरोपियों को तलाश रही है।