गौशाला के नाम पर ग्रामीणों की ज़मीन हड़पना चाह रहा लेखपाल, किन्नर के नेतृत्व में हुआ विरोध

मुजफ्फरनगर में पुरकाजी खादर क्षेत्र के चंदन गांव में 700 करोड़ की लागत से 71 हैक्टेयर भूमि पर तैयार कराई जा रही गौशाला को ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए किसानों की भूमि को न लिये जाने की मांग की है।
राष्ट्रीय महिला एकता संगठन की अध्यक्ष रिया किन्नर ने समर्थकों के साथ गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि गौशाला के नाम पर गरीब किसानों की जमीन छीनी जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने ने डीएम के नाम ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि चंदन गांव में कुछ किसानों से लेखपाल उनकी जमीन बंजर धरती बताकर लेना चाह रहे हैं। बताया कि जमीन के मामले में किसानों का मुकदमा कमिश्नर सहारनपुर मंडल सहारनपुर की कोर्ट में भी विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि चंदन गांव के समीप अधिकतर भूमि नदी की है। जबकि वहां पर फैक्ट्री भी संचालित हो रही है। उन्होंने डीएम से मांग की कि गौशाला के नाम पर गरीब किसानों से उनकी भूमि न ली जाए। रिया किन्नर ने कहा कि किसान थोड़ी-थोड़ी भूमि पर खेती कर अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर गौशाला के लिए भूमि चिन्हित की जा रही हैझ वहां पर हरिदास बाबा का सिद्ध पीठ मंदिर भी स्थित है।