मुजफ्फरनगर में 7 जनवरी तक बढ़ी बच्चो की छुट्टी, शीतकालीन अवकाश हुआ घोषित

मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड के बीच स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि कक्षा 8 तक के विद्यालयो में 3 जनवरी से 7 जनवरी तक विद्यालयो में शीतकालीन अवकाश रहेगा।
दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में कड़ाके की ठंड शुरू हुई तो जिला अधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कक्षा 8 तक के स्कूलों में 31 दिसंबर तक का अवकाश घोषित कर दिया था। उम्मीद लग रही थी की छुट्टी बढ़ जाएगी, लेकिन छट्टी नहीं बढ़ी थी। मंगलवार को बच्चे ठंड में स्कूल गए। DM चंद्रभूषण सिंह ने देर शाम इस संबंध में स्कूल बंद करने के निर्देश दिए। कक्षा 1 से 8 तक के सभी पब्लिक स्कूलों में विंटर वेकेशन के साथ ही मदरसों एवम कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में भी अवकाश रहेगा।
हाड कंपा रही है ठंड,जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
मुजफ्फरनगर में पारा लगातार गिर रहा है। सुबह सवेरे से ही कोहरे की चादर छा जाती है। बाजारों में रौनक काम होती जा रही है। ऐसी स्थिति में यहां लगातार स्कूल खुल रहे थे। फिलहाल प्रशासन की तरफ से कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश हुआ है। कक्षा 9 से शुरू होने वाली संस्थाओं का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
कोई विद्यालय खुला मिला तो होगी कार्यवाही
बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को बंद रखा जाएगा यदि कोई पब्लिक स्कूल, मदरसा या मान्यता प्राप्त स्कूल खुला मिलता है तो कार्यवाही होगी।