स्वयं को स्वास्थ्य अधिकारी बताकर स्वास्थ्यकर्मी ने वार्ड ब्वाय को हड़काया,कार्रवाई की हुई माँग

काज़ी अमजद अली
मुजफ्फरनगर:-सरकारी विभाग के कर्मचारियों का रुतबा क्या होता है।ये किसी से छिपा नही है। जनता की सेवा करने के नाम पर मोटी रकम प्रत्येक माह लेने वाले जनता से ज़्यादा खुद की सेवा में मस्त रहने वालों के हौंसले कहां तक बढ़ जायें अपने स्टाफ पर रौब ग़ालिब कर विभाग के रुतबे की धज्जियां उड़ाना आम बात हो गयी है। मोरना प्रार्थमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हुई गाली गलौज व उसके बाद हुई कार्रवाई का मामला अभी शान्त शान्त भी नही हुआ था कि फिर स्वास्थ्य विभाग की गरिमा को क्षति पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया है। स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारी द्वारा अपने ही विभाग में कर्मचारियों पर रोब गालिब करने तथा गाली गलौज करने से स्टाफ में रोष व्याप्त हो गया है। स्वयं को विभाग का संयुक्त निदेशक बताकर आधी रात को आतंकित करने वाले कर्मचारी के खिलाफ पीड़ित ने थाने व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय से 18 km दूर गाँव भोपा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात वार्ड बॉय मौहम्मद खालिद के साथ अभद्र व्यवहार व गाली गलौज करने की शर्मसार कर देने वाली घटना ने विभाग की स्तर पर तुषारपात किया है।
अस्पताल में वार्ड ब्वाय के रूप में तैनात मौ.खालिद ने तहरीर देकर बताया कि बीते 30 दिसंबर की रात 11ः45 बजे वह अपने साथी फार्मेसिस्ट नरेंद्र कुमार के साथ ड्यूटी पर तैनात थे, तभी एक व्यक्ति कार में सवार होकर आया और उसने पूछा कि फार्मेसिस्ट अजय सक्सेना कहां है? तो उसे जानकारी दी गई कि अजय सक्सेना का स्थानांतरण हाल ही में मोरना स्वास्थ्य केन्द्र से बुढाना हो चुका है, जिस पर आरोपी आगन्तुक ने गाली गलौज शुरू कर दी।तथा स्वयं को स्वास्थ्य विभाग में जॉइंट डायरेक्टर बताया तथा वार्ड ब्वाय व फार्मेसिस्ट को नौकरी से निकलवाने की चेतावनी देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को बुलाने की बात सुनकर वह चला गया। जानकारी करने पर वह पुरकाजी स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारी निकला। पीड़ित वार्ड ब्वाय मौ.खालिद ने स्वयं को जॉइंट डायरेक्टर बताकर रोग गालिब करने व गाली गलौज करने वाले कर्मचारी को नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग पुलिस से की है तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी आरोपी के खिलाफ शिकायत की है।
मोरना व भोपा के स्वास्थ्य केन्द्र आयेदिन विपरीत चर्चाओं में बने रहते हैं। अनुशासन हीनता के मामले अक्सर दोनों केन्द्र चर्चाओं में बने रहते हैं।