प्रधानों की बैठक मे विभिन्न मुद्दों पर मंथन,24 जनवरी को प्रधान संगठन की महापंचायत का ऐलान

फरीद अंसारी
जानसठ। खंड विकास कार्यालय के सभाकक्ष में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले जानसठ ब्लाक क्षेत्र के प्रधानों की विभिन्न मुद्दो को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया ।
बुधवार को जानसठ खंड विकास कार्यालय के सभाकक्ष में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले विभिन्न मुद्दों को लेकर एक बैठक आहूत की गई जिसमें जानसठ ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांव के ग्राम प्रधानों ने भाग लिया बैठक मे मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र बालियान रहे तथा कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष अशोक राठी ने किया इस दौरान बैठक में विभिन्न प्रधान वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए हैं तथा संगठन की मजबूती पर मंथन किया गया ग्राम प्रधान सलारपुर राजू धीमान ने बैठक में बोलते हुए कहा की निधि का जो पैसा 35 पर्सेंट काटा गया है उसको सरकार वापस करें तथा सामुदायिक शौचालय मैं निधि से काटा गया वेतन भी सरकार वापस करें वही बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र बालियान ने कहा कि जनवरी को जनपद में एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए मैं सभी ग्राम पंचायत के प्रधान से अपील है कि 24 जनवरी को जनपद में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले एक महापंचायत का आयोजन किया जाना है जिसमें सभी ग्राम प्रधान अपने मेंबर बीड़ी सी सदस्यो मे से कम से कम एक गांव से अपने साथ 30- 35 लोगो के साथ होने वाली महापंचायत में उपस्थिति दर्ज कराएं इस दौरान मुख्य रूप से अनूप सिंह जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष, कुलदीप चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष, मुख्य अतिथि सत्येंद्र बालियान प्रदेश अध्यक्ष अशोक राठी मंडल अध्यक्ष जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष अनूप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप चौधरी मनोज कुमार राजकुमार सैनी रवि कुमार भूपेंद्र नवाब अली जोगेश सुभानी इस्लाम नरेंद्र रविंद्र कुमार राजू धीमान अनिल चौधरी प्रदीप कुमार जावेद उस बबलू योगेंद्र सिंह आदि ग्राम प्रधान बैठक में उपस्थित रहे।