पुलिस कप्तान ने सड़क सुरक्षा माह का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

शब्बीर अहमद
बुलंदशहर: सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को जागरूक कारण के लिए पुलिस – प्रशासन ने यातायात जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर एसएसपी श्लोक कुमार, एडीएम न्यायिक प्रियंका प्रियदर्शनी ने यातायात जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाई।
यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाता है। जिसके अंतर्गत यातायात माह का आयोजन किया जाता है। जिससे लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके तथा यातायात नियमों का पालन करने के फायदे तथा उल्लंघन करने के नुकसानों से रूबरू कराया जा सके। इसी के मद्देनजर संभागीय परिवहन विभाग ने बृहस्पतिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता माह का शुभारंभ किया। एसएसपी श्लोक कुमार और एडीएम न्यायिक प्रियंका प्रियदर्शनी ने स्याना बस स्टैंड के पास से हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता वाहन को रवाना किया। पूरे एक माह तक चलने वाले इस जागरूकता माह के दौरान लोगों को कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा तथा नियमों का पालन करने की अपील भी की जाएगी। जिससे लोग स्वयं को तथा अन्य लोगों को लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचा सके। इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन मुंशीलाल, एडीएम न्यायिक प्रियंका प्रियदर्शनी, एआरटीओ प्रशासन सतीश कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल, एआरएम परमानंद, संभागीय निरीक्षक हारून सैफी, आदि मौजूद रहे।