शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल बीईओ से मिला,एनपीएस कटौती को लेकर आदेश की प्रति उपलब्ध कराई

मुजफ्फरनगर/ पुरकाजी। बेसिक शिक्षकों की एनपीएस कटौती पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने खंड शिक्षा अधिकारी अमरवीर सिंह से मिलकर उन्हें हाईकोर्ट के आदेश की प्रति उपलब्ध कराई। प्रतिनिधि मंडल में शामिल ब्लॉक अध्यक्ष अमित तोमर ने कहा कि न्यायालय के आदेशों का अनुपालन कराना विभाग की जिम्मेदारी है। यहां उन्हें इस केस में शामिल याचियों की सूची दी गई।
जनपद से कुल 317 याचियो में से ब्लॉक पुरकाजी से 73 याचियो ने अपना एनपीएस ना कटवाने के लिए हाईकोर्ट में आवेदन किया था, जिसको हाई कोर्ट द्वारा स्टे कर दिया गया है, जब तक कि इस पर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं होता, तब तक किसी भी अध्यापक की एनपीएस कटौती नहीं की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी अमरवीर सिंह ने पूरा भरोसा दिलाया है कि खंड शिक्षा कार्यालय पुरकाजी से किसी शिक्षक की अनियमित कटौती नहीं की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक अध्यक्ष अमित तोमर, जिला उपाध्यक्ष रूपक राणा, कार्यकारी अध्यक्ष जयगिरी आदि शामिल रहे।