भूपखेड़ी मामले को लेकर एसएसपी से मिले रालोद नेता, कड़ी कार्यवाही का मिला आश्वासन

भूपखेड़ी मामले को लेकर @Uppolice ने दिया कड़ा अल्टीमेटम। पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट है भीम आर्मी। पुलिस ने किया दावा।@BhimArmyChief @BhimArmyUP pic.twitter.com/3uaZ4SBQJ8
— True Story (@TrueStoryDelhi) January 21, 2023
चंद्रशेखर और मदन भैया की गाड़ियों पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की उठाई मांग
मुजफ्फरनगर में शनिवार को रालोद और गठबंधन के नेताओं ने एसएसपी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भूपखेड़ी में शुक्रवार को की गई तोड़फोड़ के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि गठबंधन के नेताओं की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वालों की गिरफ्तारी कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
मुजफ्फरनगर में भोपा थाना क्षेत्र के गाँव मोरना के बाज़ार में कल दो पक्षों में हुई मारपीट की वीडियो वायरल।
पिटाई के शिकार युवकों पर हुआ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज। @Uppolice pic.twitter.com/xjF4q6n0eK— True Story (@TrueStoryDelhi) January 21, 2023
शुक्रवार को खतौली विधानसभा क्षेत्र के भूपखेड़ी गांव में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद व खतौली विधायक मदन भैया ने धन्यवाद सभा का आयोजन किया था। इस दौरान शरारती तत्व ने भीम आर्मी प्रमुख के काफिले में मौजूद गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और माहौल खराब करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने मौका रहते हालात पर काबू पा लिया। उसी क्रम में आज गठबंधन विधायक चंदन चौहान, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक व आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष जगदीश पाल सहित दर्जनों गठबंधन के नेताओं ने कार्यालय पहुंच कर एसएसपी से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भूपखेड़ी गांव के दलित समाज के लोगों का गांव से पलायन करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिस पर मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। कुछ दिन पूर्व गांव भूपखेड़ी में शरारती तत्वों ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी थी। जिसके बाद से गांव में मामूली तनाव पसरा हुआ था। शुक्रवार को गांव में प्रतिस्थापित कराई गई डॉ.अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम था। कार्यक्रम में भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर और खतौली विधायक मदन भैया पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद चंद्रशेखर आजाद के काफिले की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। जिसके बाद लोगों ने हंगामा किया था। इसको लेकर रालोद विधायक और गठबंधन नेता शनिवार को एसएसपी संजीव सुमन से मिले मुलाकात किए। उन्होंने बताया कि एसएसपी ने इस मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष जगदीश पाल भी मौजूद रहे।