सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम के साथ मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, रैली निकालकर किया जागरूक

मतदाता सूची में सराहनीय कार्य करने वाले बी0एल0ओ0/सुपरवाईजरों को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर में तेहरवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित लिखित पट्टिकाएं/स्लोगन लेकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में मतदाता सूची व स्वीप में सराहनीय कार्य करने वाले बी0एल0ओ0, सुपरवाईजर्स, रजिस्ट्रार कानूनगो आदि को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को राजकीय इंटर कालेज के मैदान से मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में छात्र छात्राएं हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित लिखित पट्टिकाएं/स्लोगन लेकर सरकुलर रोड होते हुए श्रीराम कालेज पहुंचे जहां मैदान में भारत के नक्शे पर मानव श्रृंखला बनाकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने उपस्थित समस्त नागरिकों व मतदाताओं को आयोग द्वारा निर्धारित शपथ ग्रहण करायी।
श्रीराम कालेज के आडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के छात्र-छात्राओं प्रिया सैनी, कु. दीपा, अंशुल, डिम्पल, साक्षी, शालू, राखी, सोनम, गीतांजली, अमृता, सोनम, अपराजिता, शिवानी, ज्योति, उषा, तानिया सैनी, अंशुल रानी, वंशिका सैनी ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इन्हे मिला सम्मान
कार्यक्रम में मतदाता सूची व मतदाता जागरूकता में सराहनीय कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 अमीर अहमद सहायक अध्यापक, आजाद सिंह राठी सहायक अध्यापक, महबूब आलम सहायक अध्यापक, अरूण सैनी शिक्षा मित्र, सरिता शर्मा शिक्षा मित्र, मौ0 अफजाल सहायक अध्यापक, मिन्टू शिक्षा मित्र, राजकुमार शिक्षा मित्र, सुभाष चन्द सहायक अध्यापक, राजीव कुमार सहायक अध्यापक, सुपरवाईजर बिजेन्द्र, मौ0 रैय्यान प्रधान अध्यापक, जल सिंह, प्रधान अध्यापक, संजीव नारायण, प्रधान अध्यापक, राजेन्द्र कुमार, एन0पी0आर0सी0, बाबर खान, एन0पी0आर0सी0, रजिस्ट्रार कानूनगो विजय कुमार, राकेश गोयल, सुक्रमपाल, स्वीप सहायकों संगीता वर्मा, थर्ड जेंडर आईकाॅन, शुभम शुक्ला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रेरणा मित्तल प्राचार्या श्रीराम कालेज, वेद प्रकाश शर्मा कराटे कोच, सरफराज आलम सहायक अध्यापक, अनुराधा वर्मा सहायक अध्यापिका, जितेन्द्र कुमार, अनुदेशक, संजीव कुमार सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0), अनिल कुमार सिंह प्रधान सहायक, खालिद अहमद वरिष्ठ सहायक, फैजान जैदी वरिष्ठ सहायक, रविन्द्र कुमार वरिष्ठ सहायक, कपिल कुमार कनिष्ठ सहायक, जाहिद हुसैन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अखिलेश कुमार, श्रीचंद, सचिन कुमार, अरविंद कुमार, सुन्दर, राम आशीष का सहयोग रहा।