भाजपा कार्यालय की दीवार गिरने से मस्जिद के पेश इमाम की जान गई
मुजफ्फरनगर में मंगलवार की दोपहर बाद शहर कोतवाली के बराबर में स्थित मस्जिद के इमाम एवं जमियत उलेमा के महासचिव की दीवार गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मस्जिद के बराबर में स्थित बीजेपी के कार्यालय की दीवार तोड़ी जा रही थी। यह दीवार मस्जिद में जा गिरी। यहां मौजूद इमाम की इस हादसे में मौत हो गई। जैसे ही इस हादसे की सूचना पहुंची, यहां गम का माहौल बन गया। देर शाम उनके पैतृक गांव कुटेसरा में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
मूल रूप से गांव कुटेसरा निवासी मौलाना ताहिर कासमी जमियत उलेमा की शहर कमेटी में लम्बे समय से महासचिव के पद पर तैनात थे। रुड़की रोड पर पुराने भाजपा कार्यालय के बराबर में स्थित मस्जिद के इमाम भी थे। मंगलवार की दोपहर भाजपा कार्यालय की बिल्डिंग तोडे जाने के काम के बीच अचानक यह दीवार गिर गई। मस्जिद के अंदर मौजूद मौलाना ताहिर कासमी इस हादसे की चपेट में आ गये। आनन-फानन में उन्हें भोपा रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके रामपुरम स्थित आवास पर अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ लग गई। देर शाम जनाजा उनके पैतृक गांव पहुंचा, जहां हजारों की भीड़ ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
शिफ्ट हो चुका है भाजपा कार्यालय
कई दशकों से मेरठ रोड पर भाजपा का कार्यालय चल रहा था, जो कि हाल में ही गांधी नगर में शिफ्ट हो गया है। पुराने कार्यालय को किसी बिल्डर को दे दिया गया था। बिल्डर के द्वारा इस इमारत को तोड़े जाने का काम चल रहा था। अंग्रेजों के समय की इस इमारत को तोड़े जाने के दौरान लापरवाही हुई, तो यह दीवार टूटकर मस्जिद के प्रांगण में जा गिरी और चपेट में आने से पेश इमाम की जान चली गई।