महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार कार्य कर रही डब्ल्यूपीसी, शिकायतों का हो रहा निस्तारण

मुजफ्फरनगर का महिला सुरक्षा सेल लगातार महिलाओं को इंसाफ दिलाने में सफल हो रही है। महिला सुरक्षा सेल में आने वाले फरियादियों को मौके पर ही न्याय दिलाये जाने का प्रयास किया जाता है, जिसमें अधिकतर मामलों में महिला सुरक्षा सेल सफल भी हो रही है। गुरूवार को पांच शिकायतों की सुनवाई हुई, जिसमें से एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मामले में 11 वषों से पति-पत्नी के विवाद को समाप्त कराकर पत्नी को पति के घर भेजा गया है। महिला सुरक्षा सेल की यह बड़ी सफलता है, जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है।
बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देशन में महिला सुरक्षा सेल का संचालन किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को इंसाफ दिलाने का प्रयास किया जाता है। इस सेल की नोडल अधिकारी सदर ब्लाॅक की बीडीओ नेहा शर्मा को बनाया गया है। नेहा शर्मा द्वारा लगातार इस सेल के माध्यम से फरियादियों को इंसाफ दिलाने का कार्य किया जा रहा है। डा. नेहा शर्मा के अनुसार उनका प्रयास रहता है कि सेल में जो भी शिकायत मिलती है, उसका मौके पर ही निस्तारण कर दिया जाये, जिसके लिए उन्हें काफी प्रयास करने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि
डब्ल्यूपीसी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। महिला से सम्बन्धित समस्त शिकायतों को डब्ल्यूपीसी की पूरी टीम के द्वारा गंभीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण प्रत्येक दशा में करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को महिला सुरक्षार सेल में पांच शिकायतें सुनी गई, जिसमें एक शिकायत में दोनो पक्षो की काफी समय तक महिला सुरक्षा सेल द्वारा कांउन्सिलिंग की गयी, जिसके उपरान्त उक्त शिकायत में पत्नी को लगभग 11 साल बाद अपने पति के घर भेजा गया एवं शेष 04 शिकायतों में काउंसलिंग के लिए अगली तिथि दे दी गयी है। सुनवाई के दौरान डब्ल्यूपीसी की टीम सहित अभियोजक सरिता रानी एवं धर्मेन्द्र पुण्डीर मौजूद रहें।