एजुकेशन

9712 टीचर्स की निकली भर्ती, ऐसे होगा ऑनलाइन आवेदन…..जान ले 1 मार्च है लास्ट डेट

माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार ने प्रदेश में संचालित महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (इंग्लिश मीडियम)/ राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सहायक अध्यापक (लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय) के पदों पर संविदा आधारित भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी। इस राजस्थान संविदा टीचर भर्ती 2023 के तहत 9712 रिक्तियां विज्ञापित की गयीं है, जिनमें 9108 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा 604 पद अनुसूचित क्षेत्र के पद शामिल हैं।

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस राजस्थान इंग्लिश मीडियम संविदा टीचर भर्ती 2023 हेतु विभाग की अधिकृत वेबसाइट (www.education.rajasthan.gov.in) के माध्यम से 31 जनवरी 2023 से 01 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान संविदा शिक्षक भर्ती 2023
विभाग का नाम: माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार।
विज्ञापन संख्या: 01/2022-23 & 02/ 2022-23.
रिक्त पद की संख्या: 9712 पद।
नौकरी का प्रकार: राजस्थान सरकारी नौकरी।
आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2023 से 01 मार्च 2023 तक।
आवेदन का तरीका: ऑनलाइन।
आधिकारिक वेबसाइट: www.education.rajasthan.gov.in
नौकरी का स्थान: राजस्थान।

राजस्थान संविदा शिक्षक वैकेंसी 2023 विवरण
राजस्थान संविदा शिक्षक के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता

सहायक अध्यापक (लेवल प्रथम) के लिए: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उमावि अथवा इसके समकक्ष परीक्षा (अंग्रेजी माध्यम में) उत्तीर्ण तथा उसको डी.एल.एड. और REET (लेवल प्रथम)-2021/22 में उत्तीर्ण होना चाहिए।

सहायक अध्यापक (लेवल द्वितीय) के लिए: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों सहित गणित/ अंग्रेजी (सम्बंधित पद हेतु) वैकल्पिक विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक में उत्तीर्ण तथा उसको बी.एड./ डी.एल.एड. और REET (लेवल द्वितीय)-2022 में उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा
(01 जनवरी 2024 को) से अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता
उम्मीदवार भारत का नागरिक हो।

चयन प्रक्रिया
इस राजस्थान संविदा सहायक अध्यापक भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन वांछित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार वरीयता सूची और दस्तावेज सत्यापन हेतु शॉर्ट लिस्टेड सूची के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क
सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र (C.S.C.) के माध्यम से करना होगा। कैटेगरी वाइज एप्लीकेशन फी निम्न प्रकार है।

सामान्य & ओबीसी/एमबीसी उम्मीदवारों के लिए: 100/-
एनसीएल ओबीसी/ एमबीसी & ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए: 70/-
एससी/ एसटी/ पीएच/ सहरिया उम्मीदवारों के लिए: 60/-
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 31 जनवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 01 मार्च 2023
महत्वपूर्ण लिंक्स
विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग में संविदा नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों जो राजस्थान राज्य के निवासी है से आग्रह किया जाता है कि इस राजस्थान संविदा टीचर भर्ती 2023 में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का अधिकृत विज्ञापन के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्ययन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

राजस्थान इंग्लिश मीडियम संविदा टीचर भर्ती 2023 की अधिक जानकारी के लिए कृपया, राजस्थान शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट (www.education.rajasthan.gov.in) विजिट करें।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button