बुनियादी साक्षरता आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

बेसिक शिक्षकों को आधुनिक तकनीक से शिक्षा के दिये गये टिप्स
मुजफ्फरनगर। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। यह प्रशिक्षण शिविर बीआरसी पुरकाजी पर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बेसिक एवं एडवांस स्तर पर बच्चों को अलग-अलग करके उन्हें शिक्षा देना रहा। यहां शिक्षकों को आधुनिक तकनीक से शिक्षण कार्य कराये जाने के टिप्स दिये गये।
बीआरसी पुरकाजी पर कक्ष संख्या एक में एआरपी अनुराधा बब्बर एवं प्रथम फाउंडेशन के प्रतिनिधि भूपसिंह ने प्रशिक्षक के रूप में 55 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। यहां बताया गया कि बेसिक व एडवांस स्तर के बच्चों को चिन्हित करके उन्हें अलग-अलग एक घंटे का शेड्यूल बनाकर शिक्षा दी जाये। कक्षा चार व पांच के छात्र-छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ बातचीत करने का तौर-तरीका सिखाया जाये। अक्षर को समझ के साथ पहचाना जा सके, अधिकांश बच्चे अनुच्छेद व छोटी कहानी को समझ के साथ पढ़ सकें। बेसिक स्तर के लक्ष्य के अंतिम सप्ताह में बताया गया कि अधिकांश बच्चे अपने विचारों को लिखित रूप में व्यक्त कर सकें। इसके अलावा एडवांस स्तर के लक्ष्य में जानकारी दी गई कि कहानी, विषय एवं शीर्षक पर बातचीत करने में छात्र-छात्राएं माहिर हो सकें। अंतिम सप्ताह में बच्चे तीन अंकों वाली संख्याओं से गुणा भाग के सवाल कर सकें। कक्ष संख्या दो में एआरपी राजीव कुमार, विशाल गौतम व रूप सिंह ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अमरवीर सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संरक्षक जय गिरी, ब्लॉक अध्यक्ष अमित तोमर, हेमन्त कुमार, गय्यूर अली, पारुल चौहान, रूपक कुमार, निर्दोष त्यागी, जूही आरोरा, राजदीप चौधरी, विनय कुमार, प्रीति सिंह, कंचन रानी, कृष्ण कुमार, कविता रानी, गगन सिंह, दीपक कुमार, गौरव शर्मा एवं सोनिया आदि मौजूद रहे।