स्वच्छता अभियान हुआ धडाम, गंदगी का रहा बोलबाला, त्यौहार पर भी नहीं हुई सफाई

काजी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर की नगर पंचायत भोकरहेड़ी में स्वच्छता अभियान दम तोड गया। प्रशासन की लापरवाही के चलते गांव हो या कस्बे चारों ओर गंदगी का बोलबाला है। जहां गांव में डंपिंग ग्राउण्ड ना होने के कारण सडकों पर कूडा पडा रहता है। वहीं कस्बा भोकरहेडी में डंपिंग ग्राउण्ड होने के बावजूद कूडे के ढेर मुख्य मार्गों के किनारे लगे हुए हैं। जिन पर आवारा जानवर भटक रहे हैं। होली व शबे बारात के पर्व पर भी कस्बे में सफाई व्यवस्था धडाम नजर आई। चारों ओर फैली गंदगी पर नागरिकों ने भारी रोष प्रकट करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
मुज़फ्फरनगर जिले की नगर पंचायत भोकरहेडी कूडे के ढेर में तब्दील हो चुकी है। स्वच्छता के नाम पर बडी राशि खर्च होने के बावजूद कस्बे में सफाई व्यवस्था दम तोड चुकी है। गली मौहल्लों से लेकर मुख्य मार्गों पर कूडे के बडे-बडे ढेर चारों ओर लगे हुए हैं। कस्बे में प्रवेश करते ही इंटर कॉलेज के पास कर्मचारियांे द्वारा कूडे के ढेर लगा दिये गये हैं, जहां आवारा कुत्ते, जंगली जानवर गंदगी को चारों ओर फैला रहे हैं। गंदगी से आती भारी दुर्गन्ध नागरिकों को परेशान कर रही है। कस्बे के मौहल्ला नई बस्ती, पठानान, बाजार आदि में गंदगी का बोलबाला है। नागरिकों ने बताया कि गंदगी के कारण संक्रामक बीमारी फैल रही है। बार-बार शिकायत के बावजूद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
भाकियू नगर अध्यक्ष उदयवीर सहरावत ने बताया कि होली व शबे बारात के पर्व पर भी कस्बे में सफाई व्यवस्था नहीं की गई है। निजी तौर पर नागरिकों को साफ सफाई करनी पड रही है। मोरना भोकरहेडी मार्ग पर भारी गंदगी का बोलबाला है। जिससे नगर पंचायत के सफाई व्यवस्था के दावों की पोल खुल रही है।